अगली ख़बर
Newszop

उज्जैन जिले में अनियमितता पाए जाने पर पेट्रोल पम्प सील

Send Push

उज्जैन, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के उज्जैन जिले में कलेक्टर के निर्देश पर बडऩगर तहसील के सांवरिया पेट्रोल पंप को जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा आगामी आदेश तक सील किया गया है. शिकायत के आधार पर की गई जांच में स्टॉक रजिस्टर अद्यतन नहीं मिला था.

जिला आपूर्ति नियंत्रक शालू वर्मा ने गुरुवार को बताया कि कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के निर्देश पर मोटर स्प्रिट और उच्च वेग डीजल प्रदाय और वितरण का विनियमन और अनाचार निवारण आदेश 2005 अंतर्गत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रविन्द्रसिंह सेंगर, सुरभि जैन ने बडऩगर स्थित सांवरिया पेट्रोल पम्प की जांच की. जांच में स्टॉक रजिस्ट्रर अद्यतन नहीं मिलने, विस्फोटक विभाग से प्राप्त भण्डारण क्षमता से अधिक भण्डारण, नोजल से शोर्ट डिलेवरी पाए जाने पर मोटर स्प्रिट और उच्च वेग डीजल प्रदाय और वितरण का विनियमन और अनाचार निवारण आदेश 2005 का प्रावधानों का उल्लंघन करने पर पेट्रोल पम्प को आगामी आदेश तक सील किया गया है. प्रकरण में 1,997 लीटर पेट्रोल, 17,162 लीटर डीजल कुल राशि 17 लाख 91 हजार 173 रुपए का फ्यूल जप्त किया गया है.

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें