सहारनपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर जनपद सहारनपुर में थाना गंगोह क्षेत्र के ग्राम लखनौती में अपर जिला न्यायालय के आदेशानुसार किले (सरकारी सम्पत्ति) को कब्जा मुक्त कराये जाने का आग्रह किया है।
विकास त्यागी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में अवगत कराया है कि 12 जुलाई, 2021 को उप जिलाधिकारी नकुड द्वारा किले पर मुसलमानों द्वारा कब्जे को अवैध माना था। जिसके विरुद्ध फरजन्द अली, शाह हसन व आदि प्रतिवादियों ने जिला न्यायालय में अपील की थी। किंतु अपर जिला न्यायाधीश ने 18 अगस्त, 2025 को उनकी अपील निरस्त करते हुए उपजिलाधिकारी नकूड के आदेश को ही सही माना है।
विकास त्यागी ने कहा है की न्यायालय के आदेश से यह स्पष्ट हो गया है कि प्राचीन किले पर अवैध कब्जा है। उक्त प्राचीन किला एक धरोहर व राष्ट्र की सम्पत्ति है। इसलिए न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराते हुए उक्त प्राचीन किले को तुरंत पुलिस बल के साथ कब्जा मुक्त कराया जाये। विकास त्यागी ने पत्र की प्रति सहारनपुर मंडल आयुक्त अटल कुमार राय व जिलाधिकारी मनीष बंसल को भी भेजी है।
(Udaipur Kiran) / MOHAN TYAGI
You may also like
भोजपुरी की 'धक धक गर्ल' ने Bigg Boss 19 में उड़ाया गर्दा, घाघरा- चोली पहन लूटने आई दिल, नीलम का ग्लैमर है सुपरहिट
बिग बॉस 19 का भव्य प्रीमियर: प्रतियोगियों की सूची और सलमान खान की मेज़बानी
War 2: बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद 250 करोड़ का आंकड़ा पार
बनारस रेल इंजन कारखाना ने रेलवे ट्रैक पर सोलर पैनल लगाकर रचा इतिहास, भारत बना दुनिया का तीसरा देश
'ब्रूक, गिल..', मोईन अली और आदिल राशिद ने बताए अगले फैब-4, दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं शामिल