जम्मू, 9 नवंबर हि.स . जम्मू-कश्मीर पुलिस ने sunday को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में पाकिस्तान से सक्रिय जम्मू-कश्मीर के मूल निवासियों (जेकेएनओपी) के रिश्तेदारों और सक्रिय आतंकवादियों (ओजीडब्ल्यू) की संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाने के लिए एक व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान (सीएएसओ) शुरू किया.
पुलिस के एक आधिकारी ने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और शांति बनाए रखने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए पुलिस ने रामबन के वरिष्ठ Superintendent of Police अरुण गुप्ता की कड़ी निगरानी में बनिहाल और गूल में कई स्थानों पर समन्वित तरीके से घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया.
उन्होंने बताया कि इन अभियानों का उद्देश्य पाकिस्तान से सक्रिय जम्मू-कश्मीर के मूल निवासियों (जेकेएनओपी) के रिश्तेदारों की संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाना, संदिग्ध व्यक्तियों के इतिहास की पुष्टि करना और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी करना था. अभियान के दौरान पाकिस्तान से सक्रिय जम्मू-कश्मीर स्थित आतंकवादियों और उनके ओवर ग्राउंड वर्कर्स के रिश्तेदारों और ज्ञात सहयोगियों के घरों की तलाशी ली गई.
पुलिस टीमों ने यह सुनिश्चित करने के लिए कई परिसरों का गहन निरीक्षण किया कि कोई राष्ट्र-विरोधी या गैरकानूनी गतिविधियाँ तो नहीं चलाई जा रही थीं या उनका समर्थन तो नहीं किया जा रहा था. रामबन पुलिस, सेना, सीआरपीएफ और एसओजी इकाइयों की संयुक्त टीमों ने ड्यूटी मजिस्ट्रेटों के साथ मिलकर जिले भर के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में अभियान चलाया. पदाधिकारी ने कहा कि अभियान आम जनता को कोई असुविधा पहुँचाए बिना एक संगठित तरीके से चलाए गए. साथ ही यह दोहराया कि इस तरह के अभियान क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बनाए रखने के लिए चल रहे निवारक और खुफिया-आधारित उपायों का एक हिस्सा हैं. पुलिस ने आम जनता से भी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करने और अपने क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों या व्यक्तियों के बारे में कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने की अपील की है. साथ ही यह आश्वासन भी दिया है कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like

कंगारुओं को सेमीफाइनल में रौंदने वाली जेमिमा का ऑस्ट्रेलिया में हुआ भव्य स्वागत, खुद भी हो गईं हैरान

'NDA हार स्वीकार कर चुका': राहुल बोले- बिहार में उद्योग लगाने के लिए जमीन नहीं, पर अदाणी को दी जाती है

यूपी के पुलिस विभाग ने 23 अधिकारियों के किए तबादले

बिहार विधानसभा चुनाव में 10 पुलिसकर्मी ड्यूटी से नदारद, कार्रवाई के आदेश जारी

अगर आपकीˈ गर्लफ्रेंड के होंठों पर है तिल का निशान, तो जानलें उन के बारे में ये ख़ास राज़﹒




