उदयपुर, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). थाना सुखेर पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए मंगलसूत्र लूट के मामले का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई जिला Superintendent of Police योगेश गोयल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त Superintendent of Police (शहर) उमेश ओझा और पुलिस उप अधीक्षक (वृत नगर पश्चिम) कैलाश चन्द्र के सुपरविजन में की गई.
दिनांक 03.10.2025 को प्रार्थिया श्रीमती अंजली करोतिया पत्नी कैलाश रेगर, निवासी गांधीनगर, न्यू आरटीओ के पास, थाना सुखेर, जिला उदयपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रीट Examination की तैयारी कर रही हैं और इसके लिए उन्होंने यूनिक लाइब्रेरी जॉइन कर रखी है.
02.10.2025 को लगभग दोपहर 1:30 बजे, जब वह लाइब्रेरी से पैदल घर जा रही थीं, तभी आरटीओ की बाउंड्री के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक पीछे से आए. उनमें से एक ने मीरा गर्ल्स कॉलेज का रास्ता पूछा, और जवाब देने से पहले ही बाइक चालक ने उनके गले से मंगलसूत्र झपट्टा मारकर छीन लिया और तीनों युवक मौके से फरार हो गए.
प्रार्थिया ने बताया कि तीनों युवक पतले-दुबले, 20 से 25 वर्ष आयु के थे, जिनके लंबे बाल थे और वे काली मोटरसाइकिल पर सवार थे. रिपोर्ट पर थाना सुखेर में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.
थानाधिकारी रविन्द्र चारण के नेतृत्व में गठित टीम ने आसूचना और तकनीकी सहयोग से जांच कर मामले का खुलासा किया. पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
गिरफ्तार अभियुक्तगण:
1️⃣ मोतीलाल उर्फ सोनू पुत्र कालूलाल, निवासी केलवाड़ा, जिला राजसमंद, हाल पालड़ी, थाना बडगांव, उदयपुर.
2️⃣ राहुल पुत्र नटवरदास, निवासी पालड़ी, थाना बडगांव, उदयपुर.
3️⃣ मनीश पुत्र विनोद, निवासी फेनियों का गुड़ा, लोयरा, थाना बडगांव, उदयपुर.
You may also like
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी एक बार फिर लड़खड़ाई, बांग्लादेश की घातक गेंदबाजी के सामने रख पाई 144 रन का लक्ष्य
महिला वर्ल्ड कप: पाकिस्तान पांच विकेट के नुकसान पर 100 रन पार, मजबूत स्थिति में भारत
स्ट्रीट डॉग पर लाठियों से हमला कर ली जान, एफआईआर दर्ज
बचत उत्सव' के नाम पर जनता को किया जा रहा है गुमराह:संजय सिंह*
पहले दो बच्चों को फेंका…फिर खुद दो को गोद में लेकर यमुना में कूदा, चश्मदीदों ने बताई कहानी