जयपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Rajasthan सरकार द्धारा हर साल एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी के वादे पर खरा उतरते हुए पशुपालन विभाग Chief Minister भजनलाल शर्मा के विजन को साकार करने में सफल रहा है. Chief Minister भजनलाल शर्मा के विजन को तेजी से पूरा करते हुए पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत भी प्रयासरत हैं. कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के प्रयासों का ही प्रतिफल है कि महज एक साल में अकेले पशुपालन विभाग में न केवल भर्ती Examination के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए, बल्कि सफल Examination का आयोजन कर उसका रिजल्ट जारी कर हजारों युवाओं को नियुक्तियां भी दे दी गई हैं. इसके अलावा पशुपालन विभाग और भी कई पदों के लिए निकट भविष्य में Examination का भी आयोजन कर रहा है. इसी कड़ी में पशुधन निरीक्षक (पशुधन सहायक) सीधी भर्ती 2024 इसका बड़ा उदाहरण है. मंत्री कुमावत के ही प्रयास रहे कि पशुपालन विभाग के लिए पशुधन निरीक्षक के 2783 पदों के लिए Rajasthan कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर लिखित Examination 13 जून 2025 को आयोजित की. इसी कड़ी में बोर्ड द्वारा 17 अक्टूबर-2025 को Examination परिणाम जारी कर दिया गया. मंत्री कुमावत के मुताबिक इसी साल के अंत तक उक्त पदों पर नियुक्तियां दे दी जाएंगी.
5778 पदों पर पशु परिचर को दी नियुक्तियां
पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत के इन प्रयासों का ही नतीजा है कि इनके कार्यकाल में पशु परिचर सीधी भर्ती के कुल 6433 पदों के लिए Rajasthan कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्धारा उक्त भर्ती हेतु लिखित Examination दिनांक 01 से 03 दिसम्बर 2024 तक आयोजित की गई. यही नहीं इस भर्ती Examination के बोर्ड द्धारा जारी Examination परिणाम में अपनाई गई सामानीकरण की प्रक्रिया को उच्च न्यायालय, जोधपुर में चुनौती दी गई. मंत्री के अभिनव प्रयासों के चलते कोर्ट में राज्य सरकार की ओर से सही पक्ष प्रस्तुत करने पर हाईकोर्ट द्वारा अंतरिम आदेश देने पर उक्त भर्ती में नियुक्ति पर लगाई रोक को हटा दी गई. इसके बाद वर्तमान में उक्त चयनित 5778 अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउंसलिंग विभाग द्वारा पूरी कर चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी किये गये. इन आदेशों के बाद 17 अक्टूबर-2025 तक चयनित अभ्यर्थियों ने ज्वाइन कर लिया है.
अब एक और भर्ती Examination की तैयारी
पशुपालन विभाग अपने महकमे में करीब 80 फीसदी रिक्त पदों पर भर्ती पूरी करने की ओर अग्रसर है. मंत्री कुमावत ने बताया कि पशुपालन विभाग के विभिन्न पदों पर नियुक्तियां देने में सफल रहा है. इसके अलावा जल्द ही पशु चिकित्सा अधिकारी सीधी भर्ती के कुल 1100 पदों को भरने की तैयारी कर चुका है. इसके लिए Rajasthan लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन जारी किया जा चुका है. आरपीएससी द्वारा उक्त भर्ती हेतु 26 अप्रैल 2026 को लिखित Examination आयोजित की जावेगी. मंत्री कुमावत ने कहा कि इन भर्तियों से पशुपालकों को बेहतर पशु चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा एवं भजनलाल सरकार की जो सोच रही है उसके अनुसार पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा एवं उनकी समृद्धि होगी.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
डीएम व एसएसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, 16 मामलों का हुआ मौके पर निस्तारण
जनपद की सभी तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
आईएचएफ आइटम निर्यात मेले में 112 देशों से आए ग्राहकों ने हस्तशिल्प उत्पादों में दिखाई दिलचस्पी
झारखंड के प्रख्यात संगीतज्ञ एसपी गुप्ता का निधन
अवैध बॉक्साइट उत्खनन पर संयुक्त छापेमारी, 12 टन खनिज जब्त