कानपुर,07 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में नगर निगम द्वारा खेलो इंडिया और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में अल्प आय वर्ग (ईडब्लूएस) के बच्चों के लिये आयोजित खेल ट्रायल रविवार को दूसरे दिन इंडिविजुअल स्पोर्ट्स स्किल टेस्ट के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान बच्चों की चुने गए खेलों में व्यक्तिगत दक्षता को परखा गया। यह जानकारी रविवार को कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंटरनल ऑडिटर सुचित अग्रवाल ने दी।
कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंटरनल ऑडिटर सुचित अग्रवाल ने बताया कि छठवें बैच के लिये नगर निगम को कुल 492 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 477 बच्चों को ट्रायल के लिये बुलाया गया था। पहले दिन 377 बच्चों का फिजिकल एप्टीट्यूड टेस्ट हुआ था, जबकि रविवार को स्किल टेस्ट के साथ ही अनुपस्थित रहे बच्चों को भी मौका दिया गया।
उन्होंने कहा कि अंतिम चयन दोनों चरणों के अंकों और परिवार की आय को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। चयनित बच्चों को 10 सितंबर से शुरू होने वाले बैच में आधुनिक खेल सुविधाओं के बीच निशुल्क प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा।
सुचित अग्रवाल ने कहा कि दूसरे दिन हुए ट्रायल में यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक ने बच्चों को खेल का महत्व समझाया और पूरी लगन से प्रशिक्षण लेने के लिये प्रेरित किया।
इस मौके पर कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंटरनल ऑडिटर सुचित अग्रवाल, यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव डॉ. देवेश दुबे और टीएसएच के डायरेक्टर ऑपरेशंस पी. के. श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
इस गांव में` ज्यादातर लोगों की गायब है एक-एक किडनी खाने की प्लेट से जुड़ी है वजह
मुख्य आर्थिक सलाहकार का दावा, 50% टैरिफ से भारत की जीडीपी ग्रोथ पर 0.50% पड सकता है असर
आगरा घूमने के` लिए गए थे पति-पत्नी तब वहां उन्हें मिला एक गाइड बोला चलिए घुमा देता हूं फिर बोला…
जयपुर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, एक्सक्लुसी फुटेज में जानें ईमेल में लिखा-जल्द करेंगे ब्लास्ट
TVS Ntorq 150 First Ride Review: देखने-चलने में कैसा है टीवीएस का नया स्पोर्टी स्कूटर? जानें फर्स्ट राइड एक्सपीरियंस