गुवाहाटी, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Assam के मशहूर सिंगर ज़ुबीन गर्ग के असामयिक निधन के एक माह पूरा होने के अवसर पर आज श्रद्धांजलि देने के लिए गुवाहाटी में विपक्षी पार्टियों की ओर से श्रद्धांजलि समारोह और न्याय रैली आयोजित की जा रही है.
यह आयोजन गुवाहाटी के लखीधर बोरा मैदान, दिघालीपुखुरी में होगा, जिसमें आम लोगों के साथ राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक संगठन, सांस्कृतिक संगठन प्रतिनिधि और प्रशंसक इकट्ठा होंगे.
यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम कई राजनीतिक और सामाजिक ग्रुप मिलकर आयोजित कर रहे हैं, जिनमें Assam प्रदेश कांग्रेस कमेटी, सीपीआई (एम), सीपीआई, सीपीआई (एमएल), ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (Assam यूनिट), Assam जातीय परिषद (एजेपी), रायजोर दल, आम आदमी पार्टी (आआपा), और तृणमूल कांग्रेस (Assam यूनिट) आदि शामिल हैं.
इस कार्यक्रम में Assam प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई के साथ सुप्रकाश तालुकदार, कनक गोगोई, विवेक दास, मिहिर नंदी, अखिल गोगोई, डॉ. भरेन चौधरी, लुरिनज्योति गोगोई, दुलु अहमद और अजीत कुमार भुइंया आदि शामिल होते हुए इसका नेतृत्व करेंगे.
बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार ज़ुबीन गर्ग का बीते 19 सितंबर को सिंगापुर में निधन हो गया. उन्होंने राज्य की संस्कृति और संगीत विरासत पर एक अमिट छाप छोड़ी है.
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
इंटरनेशनल छोड़कर पहले यहां खेलो... विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास बचने का एक ही रास्ता बचा, अब करना होगा धोनी वाला काम
दोनों डिप्टी सीएम का अयोध्या दौरा रद्द होने पर अखिलेश यादव ने ली चुटकी
अगप कार्यालय में संगीत सम्राट जुबीन गर्ग को दी गयी श्रद्धांजलि
उत्तर पश्चिम रेलवे की त्योहारी सीजन को देखते हुए विशेष व्यवस्था
बिहार चुनाव में वंशवाद का बोलबाला, उम्मीदवारों की लिस्ट में नेताओं के रिश्तेदारों की भरमार