गाजियाबाद, 11 मई साइबर क्राइम पुलिस ने कूटरचित इंश्याेरेंस पॉलिसी बनाने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 मोबाइल फोन एवं 84 कूटरचित थर्ड पार्टी इंश्याेरेंस पॉलिसी बरामद हुई है .
यह गिरोह इंश्याेरेंस कम्पनियों की पॉलिसी बनाने वाले मोबाइल एप में छेड़छाड़ कर कूटरचित इंश्याेरेंस पॉलिसी बनाकर साइबर अपराध करता है. आरोपियों में सरताज व दीपक ठाकुर हैं. एडीसीपी पीयूष सिंह ने बताया कि इन्हें कूटरचित इंश्याेरेंस पॉलिसी तथा मोबाइल फोन के साथ आर टी ओ ऑफिस, रोडवेज वर्क शॉप के सामने इण्डस्ट्रियल एरिया थाना क्षेत्र कवि नगर से गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि पॉलिसी एजेन्ट द्वारा उनकी कम्पनी के इंश्याेरेंस एप में छेड़छाड़ कर वाणिज्यिक वाहनों, निजी कारों, माल वाहक वाहनों को दोपहिया वाहन दिखाकर फर्जी कूटरचित इंश्याेरेंस पॉलिसी तैयार करने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरटीओ ऑफिस में वाहन की एनओसी तथा वाणिज्यिक वाहनों, निजी कारों, माल वाहक वाहनों के स्वामी द्वारा वाहन के पुराने हो जाने पर इन वाहनों का थर्ड पार्टी इंश्याेरेंस कराया जाता है . चार पहिया वाहनों की थर्ड पार्टी इंश्याेरेंस पॉलिसी महंगी होने के कारण ये अभियुक्त इंश्याेरेंस पॉलिसी एप में छेड़छाड़ कर चारपहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन नम्बर के साथ दो पहिया वाहन की डिटेल भरकर कम मूल्य की थर्ड पार्टी इंश्याेरेंस पॉलिसी बनाते थे . उसके बाद उस पालिसी को एडिट कर चार पहिया वाहन की डिटेल भरकर पालिसी धारक को वास्तविक अधिक मूल्य की कूटरचित पालिसी दे देते थे . इन इंश्याेरेंस पॉलिसी का एक्सीडेन्ट होने पर थर्ड पार्टी क्लेम न्यायालय से लेने के अलावा अन्य कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है . इन कूटरचित थर्ड पार्टी इंश्याेरेंस पॉलिसी को ऑनलाइन चेक करने यह पॉलिसी वैध पॉलिसी दिखती थी . चूंकि इन पॉलिसियों से क्लेम अक्सर नहीं लिया जाता है. अतः इन पॉलिसियों के विवरण का सत्यापन नहीं हो पाता है तथा कम मूल्य की जनरेटेड पॉलिसी वाहन के इंश्याेरेंस होने की पुलिस आरटीओ चेकिंग आदि में ऑनलाइन जरूरत को पूरी कर देता है .
/ फरमान अली
You may also like
India's blunt statement: कश्मीर पर सिर्फ द्विपक्षीय वार्ता, बाहरी हस्तक्षेप मंजूर नहीं – रिपोर्ट
Petrol-Diesel Price: 12 मई को क्या हैं देश के महानगरों और राजस्थान में पेट्रोल-डीजल का भाव, जान ले आप भी कीमतें
देश में पहली बार सड़कों पर दौड़ा हाइड्रोजन से चलने वाला ट्रक
Bike : भारतीय बाजार में या बाइकों का खौफ; इसे अपने बाइक संग्रह में शामिल करें, इससे आपका विस्मय बढ़ जाएगा
MG Windsor Pro Vs Tata Curvv EV: फीचर्स, बैटरी और रेंज के मामले में कौन सी कार बेहतर है?