दुमका, 27 अप्रैल . जिले के मसलिया थाना की पुलिस ने 17 अप्रैल को शिकारपुर के खेत से एक किशोरी का शव बरामद किया था. हत्या को किसी और ने नहीं बल्कि पड़ोस में रहने वाले चचेरे चाचा पवन राय ने अंजाम दिया था. दुष्कर्म के बाद किशोरी ने जब यह कहा कि वह घर में बता देगी तो पकड़े जाने के डर से पहले उस पर डंडा से वार किया और लात घूंसों से प्रहार कर उसकी जान ले ली.
रविवार को पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है. आरोपित की पत्नी गर्भवती है. रविवार की शाम आवासीय कार्यालय में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि शव मिलने के बाद पुलिस ने हर स्तर से अनुसंधान किया. इसमें पता चला कि हत्याकांड में न तो गांव के और ना ही किसी बाहरी का हाथ है. 16 अप्रैल की शाम सात बजे जब किशोरी शौच के लिए निकली तो पवन भी अपने घर से निकल गया. जब किशोरी के घरवाले उसकी तलाश कर रहे थे, उसी समय पवन की पत्नी अपने पति की तलाश में निकली थी. खोजी कुत्ता भी पवन के घर तक गया था. इसी आधार पर पवन को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. वह यह नहीं बता सका कि घटना के समय कहां था. कड़ाई से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने ही भतीजी की हत्या की है. बताया कि शाम को वह नशे की हालत में खेत की ओर गया था. तभी उसे भतीजी जाती हुई दिख गई. नशे में ही भतीजी के साथ पहले दुष्कर्म किया. इसके बाद किशोरी से कहा कि वह यह बात किसी को नहीं बताए, लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया. कहा कि वह घर जाकर माता पिता को सारी बात बता देगी. पकड़े जाने के डर से उसे मार दिया. बताया कि पत्नी के गर्भवती होने के कारण इस घटना को अंजाम दिया.
—————
/ नीरज कुमार
You may also like
रात को सोते वक्त गुलाबजल और ग्लिसरीन के मिश्रण का ये उपाय 80 साल के बुढ़ापे में भी 0 साल सी जवां त्वचा बना देगा ⤙
दाँतो के पीलेपन और कालेपन को दूर करे के घरेलु उपाय ⤙
बबासीर है? हाँ तो अब नहीं रहेगी। यहाँ जानिए बबासीर का घरेलु और पक्का इलाज ⤙
शराब की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रभावी घरेलू उपाय
वजन कम करने के लिए रोज सुबह करे ये काम, फिर देखे कमाल ⤙