नई दिल्ली, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने संगठित वाहन चोरी सिंडिकेट का पर्दाफाश कर एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपित चांद बाग, दिल्ली से पकड़ा गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से दो चोरी की गई गाड़ियां, डुप्लीकेट चाबियां और एक ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक (ओबीडी) स्कैनर बरामद किया है। जिसका इस्तेमाल चोरी की गाड़ियों की नकली चाबियां बनाने में किया जाता था।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय यादव ने शनिवार को बताया कि जांच में सामने आया है कि यह गिरोह दुबई में बैठे कुख्यात अपराधी अमीर पाशा द्वारा संचालित किया जा रहा है। पाशा का गैंग दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में लग्जरी गाड़ियों की चोरी करता है। गैंग के सदस्य कंप्यूटर आधारित स्कैनिंग डिवाइस और की-प्रोग्रामिंग मशीन की मदद से गाड़ियों का ईसीएम कोड हैक कर नई चाबी तैयार कर लेते थे। अब तक की जांच में इस गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार किए जा चुके हैं और 17 चोरी की गाड़ियां बरामद हुई हैं।
डीसीपी के अनुसार विकासपुरी इलाके से चोरी हुई एक गाड़ी की जांच क्राइम ब्रांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित मुस्तफाबाद में छुपा हुआ है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने आरोपित को गिरफ्तार किया। जांच में आरोपित की पहचान चांद बाग निवासी रिजवान (27) के रूप में हुई। पुलिस अधिकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपित रिजवान पहले से ही वाहन चाेरी और एटीएम चोरी के 4 मामलों में वांछित है। वह अपने सौतेले पिता ताज मोहम्मद और अफज़ाल के साथ मिलकर अब तक 25-30 गाड़ियां चोरी कर चुका है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ीं: बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी लगाया फ्रॉड का ठप्पा, ₹1656 करोड़ का बकाया!
कपड़े उतारना बन` चुकी है इन 3 एक्ट्रेस की आदत कैमरे के सामने जिस्म दिखाने को हर दम रहती हैं तैयार
8वां वेतन आयोग: पेंशन और सैलरी में होगा बड़ा उलटफेर? ताजा खबर!
तंत्र क्रियाओं में` सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है इस पौधे की जड़ जानिए क्यों है तांत्रिकों की फेवरेट
पुलिस पर हमला और धक्का-मुक्की का आरोप, धरना स्थल पर बीमार पड़े भाजपा सांसद खगेन मुर्मू