Next Story
Newszop

गायब छात्राओं को पुलिस ने बिहार के बेतिया से किया सकुशल बरामद,एक गिरफ्तार

Send Push

दुमका, 8 मई . शहर के सेक्रेट हार्ट स्कूल से सोमवार की दोपहर छुटटी के बाद गायब हुई कक्षा छह की छात्राओं का पुलिस ने सकुशल बरामद कर दुमका लाने में सफल रही. पुलिस नाबालिग को बहला-फुसला कर भगाने वाले एक आरोपित युवक को गिरफ्तार करने में सफल रही.

हालांकि एक आरोपित पुलिस के हाथों से बच निकलने में सफल रहा. गिरफ्तार आरोपित बिहार के चंपारण जिला के बेतिया के बैरिया थाना क्षेत्र के लौकरिया गांव के बलुआ टोला निवासी साहेब सिंह उर्फ बाबू साहेब शामिल है. वहीं फरार आरोपित बेतिया के रामनगर थाना क्षेत्र के इमारती कठहरवा गांव निवासी धर्मेद्र राय उर्फ संदीप राय शामिल है.

पुलिस गुरूवार को गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत किया. जहां बयान दर्ज करा आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं छात्राओं का न्यायालय में बयान दर्ज कर सीडब्लूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां सीडब्लूसी सदस्यों ने छात्राओं का बयान दर्ज कर उसके माता-पिता को सौंप दिया.

गिरफ्तार साहेब सिंह ने गुरुवार को पुलिस को दिए स्वीकृति बयान में बताया कि वह अपने मामा के साथ दिसंबर 2024 में दुमका पहुंचा था. वह और उसका दोस्त संदीप राय राजमिस्त्री का सहायक के रूप में काम करता था. स्कूल के सामने किराना दुकान से सामान लेने के दौरान एक छात्रा से मुलाकात हुई. चुकी किराना दुकान छात्रा के पिता संचालित करते थे. जहां धीरे-धीरे दोनों में बातचीत शुरू हुई. उसके बाद फोन नंबर आदान-प्रदान हुआ. वहीं साहेब के दोस्त संदीप की छात्रा के सहेली से संपर्क हुआ. उसके बाद दोनों युवकों ने दोनों छात्राओं से व्हाट्सऐप के जरीए एक-दूसरे से मैसेज का आदान प्रदान होने लगा. इसके बाद चारो प्रेमी युगल फरार होने का प्लान बना कर सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद भाग निकले.

स्कूल से कुछ दूरी पर टोटो पकड़ रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां सभी को भनक लगी की परिजन तलाश रहे है. इसके बाद सभी ने रेलवे स्टेशन से भाग रिंग रोड़ हाईवे पर पहुंचे. जहां ट्रक चालक से किसी प्रकार विनती कर भागलपुर पहुंचे. जहां एक मॉल में दोनों छात्राओं के लिए नए कपड़े खरीद स्कूल ड्रेस छात्राओं ने बदला. पुनः प्रेमी युगल भागलपुर से ट्रेन पकड़ कर पटना पहुंचे. पटना पहुंच बेतिया जाने वाली बस से बेतिया पहुंचे. इसके बाद छात्राओं को संदीप राय ने रामनगर स्थित अपनी बहन के घर रखा.

इधर पुलिस साहेब सिंह के मोबाइल लोकेशन पर बेतिया पहुंच गई. जहां आरोपी साहेब सिंह को धर दबोचने में कामयाब रही. साहेब सिंह से सख्ती से पूछताछ पर छात्राओं का पता चला. पुलिस जब तक संदीप के बहन के घर पहुंचती, इससे पहले ही संदीप भागने में सफल रहा. हलांकि छात्राओं को पुलिस बरामद करने में सफल रही.

गौरतलब हो कि डीएसपी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम छात्राओं के तलाश में बिहार रवाना हुई. पुलिस तकनीकी सहायता से साहेब सिंह के मोबाईल लोकेशन के आधार पर पटना, उसके बाद बेतिया पहुंच छात्राओं की सकुशल बरामदगी करने में सफल हुई .

—————

/ नीरज कुमार

Loving Newspoint? Download the app now