नाहन, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सिरमौर जिला में शिलाई क्षेत्र के तहत आने वाले गांव ठाणे में पिछले कई दिनों से पानी की समस्या उठ खड़ी हुई है और लोगो को पेयजल के साथ साथ पशुओं में भी पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों के अनुसार जल शक्ति विभाग के कर्मचारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि पानी न होने से उन्हें बड़ी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
उधर समाजसेवी नाथू राम चौहान ने बताया कि पिछले लगभग 15 दिनों से इस गांव में पानी की समस्या है लेकिन कोई सुन नहीं रहा है. ग्रामीणों को दूर दूर से पानी लाना पड़ रहा है. अब तो लोगो को हाथ धोने के लिए भी पानी नहीं बचा है. ऐसे में प्रशासन को जल्द कार्यवाई करनी चाहिए ताकि इस समस्या का समाधान हो सके.
उधर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरुण चौहान ने कहाकि हर घर नल केवल नारे ही रह गए हैं और शिलाई का यह गांव जो मंत्री जी के क्षेत्र का है पानी से महरूम है. समझ नहीं आता सरकार कैसे कार्य कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
किडनी खराब होने से पहले शरीर देते हैं यह लक्षण,` जाने इसे हेल्थी रखने का राज
मां 90s की सुपरहिट हीरोइन फिर भी बी ग्रेड गानों` में डांस करने के लिए मजबूर हुई 19 साल की बेटी
अमेरिका के 2 ऐसे सेक्टर्स, जहां छंटनी का नहीं नामोनिशान, भर-भरकर लोगों को मिल रही जॉब!
निर्माणाधीन मकान के छज्जे का हिस्सा गिरा, राजमिस्त्री की मौत
असलहा कारतूस बेचने वाले दो बांग्लादेशियों को चार वर्ष का कारावास, 50-50 हजार का अर्थदंड