धौलपुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . दिल्ली में Monday को देर शाम हुए बम ब्लास्ट होने के बाद धौलपुर जिले में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. दिल्ली से धौलपुर आने वाले मार्गों पर चैकिंग बढ़ाए जाने के साथ जिले में सभी जगहों पर पुलिस बल को अलर्ट कर दिया है.
जिला Superintendent of Police विकास सांगवान ने बताया कि Uttar Pradesh की तरफ से दिल्ली से जुड़ने वाले मार्गों पर पुलिस ने चैकिंग बढाई गई है. उस ओर से आने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. हर वाहन की चैकिंग की जा रही है. इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों के अलावा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, मुख्य बाजार पर भी पुलिस बल तैनात कर निगरानी की जा रही है. पुलिस टीम को मुख्य मार्गों पर चैकिंग अभियान के साथ संदिग्धों पर नजर रखने की भी हिदायत दी गई है. इस निर्देश का पालन करते हुए पुलिस की टीमों ने चैकिंग अभियान शुरू कर दिया. अभय कमांड सेंटर के जरिए सीसीटीवी कैमरों से भी संदिग्ध गतिविधियों का तुरंत पता लगाने के लिए निगरानी रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर भी इस सम्बन्ध में भ्रामक या गलत सूचना के सम्बन्ध में निगरानी रखी जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
You may also like

जनता का साथ और आशीर्वाद ही मेरी ताकत है : मंत्री राजपूत

भाजपा ने लगाया झामुमो के विधायक और मंत्री पर घाटशिला उपचुनाव को प्रभावित करने का आरोप

(लीड) दिल्ली में लाल किले के पास कार ब्लास्ट पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत तमाम नेताओं ने जताई संवेदनाएं, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना

अफ्रीका का अनोखा कानून: पुरुषों के लिए अनिवार्य है दो शादी

दिल्ली में ब्लास्ट के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी, सुरक्षा बढ़ाई गई




