– प्रधानमंत्री आवास योजना में 31 हजार 861 आवासों की मंजूरी
भोपाल, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर करीब 10 हजार हितग्राहियों का अपने घर का सपना पूरा हुआ है। हितग्राहियों के लिये यह अवसर न केवल आवास प्राप्त करने की खुशी का प्रतीक रहा, बल्कि हितग्राहियों के जीवन में आत्म-विश्वास, सुरक्षा और सम्मान की नई किरण लेकर आया है। गणेश चतुर्थी के मौके पर इन हितग्राहियों ने नये आवास में गृह-प्रवेश कर जीवन के नए अध्याय की शुरूआत की है।
जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग की प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के एएचपी घटक के अंतर्गत इंदौर, गुना, डिण्डोरी, भोपाल, मण्डला, मुरैना, राघौगढ़, विजयपुर, रामपुरबघेलान, सारनी, सतना, शिवपुरी, खरगौन, कटनी सहित अन्य जगहों पर 717 हितग्राहियों ने इस शुभ मुहूर्त पर अपने सपनों के घर में कदम रखा। वहीं बीएलसी घटक के अंतर्गत भी प्रदेशभर के लगभग 9 हजार परिवारों ने अपने स्वयं के बनाये पक्के घर में प्रवेश किया।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी ने प्रदेश के लाखों आवासहीन परिवारों को अपने घर का सपना साकार करने का अवसर प्रदान किया है। पक्का घर मिलने से हितग्राहियों में आत्म-विश्वास बढ़ा है और वे नये उत्साह एवं उमंग के साथ जीवन में आगे बढ़ रहे हैं। योजना के अंतर्गत आवास निर्माण की प्रक्रिया निरंतर गतिशील है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के प्रति जनता में गहरी रुचि और उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में हितग्राही केन्द्र सरकार के यूनिफाइड वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं।
5 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त
प्रदेश में लगभग 5 लाख 16 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। केन्द्र सरकार से प्राप्त इन आवेदनों में से 31 हजार 861 आवासों की मंजूरी भी मिल चुकी है। राज्य सरकार द्वारा प्राप्त आवेदनों पर तेजी से कार्यवाही की जा रही है। राज्य सरकार का संकल्प है कि मध्य प्रदेश का प्रत्येक परिवार पक्के घर में सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सके। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में ऑनलाइन आवेदन किये जाने के लिये http://www.pmay-urban.gov.in पर विजिट किया जा सकता है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Diamond League final: नीरज चोपड़ा नहीं दोहरा पाए 2022 वाला कारनामा, डायमंड लीग के खिताब से 7 मीटर रह गए पीछे
नेटफ्लिक्स पर 'एलिस इन बॉर्डरलैंड' सीजन 3 की रिलीज़ की तारीख और कास्ट की जानकारी
मायावती ने आकाश आनंद को राष्ट्रीय संयोजक बनाया, विश्वनाथ पाल बने यूपी प्रदेश अध्यक्ष, बसपा में बड़े बदलाव
क्या PM मोदी 75 साल की उम्र में होंगे रिटायर, RSS चीफ मोहन भागवत ने दिया बड़ा बयान
SHODHA: कन्नड़ ZEE5 ओरिजिनल का आधिकारिक ट्रेलर जारी