धार, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के धार जिला मुख्यालय पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में लगा लोहे का गेट अचानक गिर गया. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक बुजुर्ग उसके नीचे दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, रासमंडल निवासी परसराम (75) पुत्र धन्नालाल जाट गुरुवार को दोपहर में कलेक्ट्रेट की ओर पैदल जा रहे थे. इसी दौरान उनके ऊपर कलेक्ट्रेट परिसर का गेट अचानक गिर गया. भारी वजन होने के कारण वे कुछ देर तक गेट के नीचे फंसे रहे. आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल मदद की. कई लोगों ने मिलकर गेट को हटाया. गंभीर हालत में परसराम को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हादसा कलेक्ट्रेट के बाहरी हिस्से में हुआ, जहां लोहे के दो बड़े गेट लगे हैं. इन्हीं में से एक गेट गिरने से हादसा हुआ. मौके पर मौजूद आकाश नाम के युवक ने बताया कि बुजुर्ग परसराम गेट के पास खड़े थे, तभी अचानक गिरने की आवाज आई. पता चला कि कोई नीचे दब गया है. लोगों की मदद से गेट हटाया गया. इसके बाद घायल को अस्पताल भेजा.
मेडिकल ऑफिसर डॉ. आयुषी जैन ने बताया कि परसराम को जब अस्पताल लाया गया, तब न तो पल्स थी और न ही ब्लड प्रेशर. सीपीआर और वैगमास देने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनके सिर और बाकी शरीर पर गंभीर चोटें थीं, जिससे उनकी मौत हुई.
एसडीएम राहुल गुप्ता ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. थाना प्रभारी हीरु सिंह रावत के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला गेट के नीचे दबने से हुई मौत का लग रहा है. पुलिस जांच कर रही है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

रेलवे, पुलिस या प्रदर्शनकारी, कौन लौटाएगा मेरी बेटी? मुंबई के ट्रेन हादसे में मारी गई हेली की मां का फूटा दर्द

बदलने वाली है मेडिकल की पढ़ाई? MBBS, BDS से लेकर नर्सिंग तक… जुड़ रही एक नई चीज

Vande Bharat Express: एक साथ चार वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, जान लीजिए रूट, स्टॉपेज और टाइम टेबल

Video: चाय वाले का हेयर स्टाइलिस्ट ने किया ऐसा शानदार मेकओवर, देख आपको भी नहीं होगा भरोसा

Sofia Ansari Sexy Video : सोफ़िया अंसारी ने ब्लैक बिकनी में जमकर किया सेक्सी डांस, वीडियो ने खड़े किए रौंगटे





