सिरसा, 25 मई . जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के अल्प समय के लिए कार्यकाल संभाल रहे वाइस चांसलर प्रो.नरसीराम बिश्रोई अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं. कुलपति विश्वविद्यालय में हरियाणा रोजगार कौशल निगम के तहत लगे कर्मचारियों की नियुक्तियों से छेड़छाड़ कर रहे हैं जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा. दिग्विजय चौटाला रविवार को सिरसा में मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि मौजूदा वाइस चांसलर प्रो. नरसीराम बिश्रोई ने हाल ही में हरियाणा रोजगार कौशल निगम के तहत हॉस्टल वार्डन के तौर पर कार्य करने वाली दो महिला कर्मचारियों को वहां से हटाकर अपने रिश्तेदारों को एडजस्ट करने का काम किया है और इसकी कोई वजह भी नहीं दिखाई गई, जबकि सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइंस के मुताबिक वे ये कार्य तब तक नहीं कर सकते जब तक उनके स्थानापन्न किसी स्थाई कर्मचारी की नियुक्ति न हो. दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की स्थापना पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने यहां के युवाओं को शिक्षा क्षेत्र में सही दिशा तय करने के उद्देश्य से की थी मगर बाद की सरकारों ने यहां समय-समय पर अपने हिसाब से कार्य किया.
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मौजूदा कुलपति अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए सिक्योरिटी में भी कांट्रेक्ट पर लगे कर्मचारियों को हटाकर अपने नजदीकियों को नियुक्ति देने का काम किया है, जिसे लेकर वे बहुत जल्द राज्यपाल से मिलकर वाइस चांसलर को तत्काल उनके पद से हटाने की मांग करेंगे.
दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि उन्हें वीर सावरकर के नाम पर कोई आपत्ति नहीं है मगर इस क्षेत्र में किसानों के हितों के लिए संघर्ष करने वाले प्रकाश सिंह बादल के योगदान को किसी भी प्रकार से कम नहीं आंका जा सकता. उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि विवि प्रशासन वीर सावरकर का नाम सीडीएलयू में किसी अन्य भवन का कर दें मगर पहले से ही घोषित स्टूडेंट एक्टीविटी हॉल का नाम सरदार प्रकाश सिंह बादल के नाम पर ही रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को विशेष तौर पर दखल देना चाहिए और यदि इस दिशा में सरकार उदासीन रहती है तो जेजेपी सडक़ पर उतरकर सरकार को यह करने पर विवश करेगी.
जेजेपी नेता ने कहा कि एक ओर पूरा देश पहलगाम में 26 सुहागिनों के सुहाग उजडऩे पर निराशा और गम में है वहीं राष्ट्रवाद की छदम चादर ओढकर भाजपा के राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा की ओर से वीरांगनाओं के संदर्भ में किए जा रहे अभद्र सवालों को लेकर भाजपा को उन्हें तत्काल पार्टी से बाहर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उपरोक्त दोनों गंभीर विषयों को लेकर जेजेपी एक्शन मोड़ में है और इस बारे में राज्यपाल, मुख्यमंत्री हरियाणा और भाजपा की केंद्र सरकार से न्याय चाहती है.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद उभरते खतरों से मुकाबले को सतर्क रहें तीनों सेनाएं : सीडीएस
अजब तेज प्रताप का गजब किरदार! अबकी बार 'प्यार' पर परिवार का बहिष्कार, जानिए टॉप हरकतें
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया सीहोर की बेटी कावेरी ने देश का नाम रोशन
दिल्ली में क्लासेन और हेड का तूफान, उड़ गई केकेआर की टीम, जाते-जाते जीत गई सनराइजर्स हैदराबाद
लव,लिव-इन और फिर खौफनाक अंत की कहानी, राजस्थान के बांसवाड़ा से सामने आई चौंकाने वाली घटना