जयपुर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). संगठित अपराधों और अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ झालावाड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है. Superintendent of Police अमित कुमार के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. टीम ने ₹1.60 करोड़ मूल्य की 790 ग्राम स्मैक बरामद की, साथ ही ₹10 लाख नकद और परिवहन में प्रयुक्त एक कार भी जब्त की है. इस कार्रवाई में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो जयपुर सप्लाई की योजना बना रहे थे.
NDPS ACT की धारा 30 के तहत सातवीं बड़ी कार्रवाईयह कार्रवाई अतिरिक्त Superintendent of Police चिरंजी लाल मीणा और सीओ सुनील कुमार के सुपरविजन में पिड़ावा थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) के संयुक्त प्रयास से की गई.
शुक्रवार को बांसखेड़ी-ढाबलभोज के बीच गश्त के दौरान एक सफेद कार संदिग्ध लगने पर रोकी गई. तलाशी में 790 ग्राम स्मैक और ₹10 लाख नकद बरामद हुए.
टीम ने कार सवार चार आरोपियों को गिरफ्तार किया —
मोहम्मद अनीस उर्फ बंटी (38)
शादाब खान (27)
मोहम्मद मजहर (22)
आरीश खान (19)
(सभी निवासी पिड़ावा, जिला झालावाड़)
एसपी अमित कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई NDPS ACT की धारा 30 के तहत की गई है, जो वाणिज्यिक मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी की तैयारी या षड्यंत्र पर सख्त दंड का प्रावधान करती है. जिले में यह इस धारा के अंतर्गत सातवीं बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले भी कामखेड़ा, झालरापाटन, डग और कोतवाली थानों में इसी तरह की कार्रवाई की जा चुकी है.
जयपुर सप्लाई का नेटवर्क उजागरप्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे आलोट (Madhya Pradesh) से स्मैक खरीदकर जयपुर सप्लाई करने जा रहे थे. पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों और उपभोक्ताओं की तलाश में गहन पूछताछ कर रही है.
टीम का सराहनीय योगदानइस सफल ऑपरेशन में डीएसटी प्रभारी सुरेंद्र गुर्जर, थाना पिड़ावा एसएचओ रामकरण, हेड कांस्टेबल निरंजन और कांस्टेबल राजेश की विशेष भूमिका रही.
You may also like
3 खिलाड़ी जो भारत के वनडे ओपनर के रूप में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं
उज्जैनः सनकी बदमाश ने दो लोगों को मारे चाकू
सिंहस्थ-2028: संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने किया उण्डासा तालाब के नवीन घाटों का निरीक्षण
सिंधिया खेमे के मंत्री राजपूत का BJP नेताओं पर बड़ा आरोप, बोले-कांग्रेस से मिलकर 'षड्यंत्र' रच रहे, किन पर साधा निशाना?
भूत से शादी, आत्मा से बातचीत… महिला के विचित्र दावे सुन रह जाएंगे हैरान