Top News
Next Story
Newszop

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के तत्वावधान में चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन

Send Push
दिव्यांग दिखा रहे हैं क्रिकेट के मैदान में शानदार प्रदर्शन

उदयपुर नारायण सेवा संस्थान एवं डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ इंडिया (DCCI) के संयुक्त तत्वावधान में चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन उदयपुर में किया जा रहा है. प्रतियोगिता के चौथे दिन शहर के विभिन्न चार मैदानों पर कुल 8 मैच खेले गए. खिलाड़ियों में जीतने का जुनून और ऊर्जा इतनी थी कि उन्होंने अपने खेल से दर्शकों को प्रभावित कर दिया. हर मैच में खिलाड़ी पूरी ताकत झोंकते नजर आए.

नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने जानकारी दी कि पहले मैच में उड़ीसा ने टॉस जीतकर तमिलनाडु को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. तमिलनाडु ने 158 रन बनाए, लेकिन उड़ीसा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट पर 161 रन बनाकर जीत दर्ज की. उड़ीसा के अक्षय साहू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

दूसरा मैच विदर्भ और बिहार के बीच हुआ, जिसमें विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए. बिहार ने 6 विकेट खोकर 149 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. बिहार के वकार यूनिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

तीसरा मैच हिमाचल और झारखंड के बीच हुआ. झारखंड ने हिमाचल को 117 रन पर रोकते हुए 4 विकेट पर 118 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की. झारखंड के विकास यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

चौथा मैच आंध्र प्रदेश और बड़ौदा के बीच हुआ, जिसमें आंध्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धुआंधार 220 रन (4 विकेट पर) बनाए. बड़ौदा की टीम 17.2 ओवर में मात्र 74 रन पर ऑल आउट हो गई, और आंध्र ने 146 रन से मैच जीत लिया. आंध्र के किट्टू उप्पलापति को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

दूसरी पारी में गुजरात ने मध्य प्रदेश को मात्र 51 रन पर ऑल आउट किया और 5.3 ओवर में 1 विकेट पर 55 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की. गुजरात के मुख्तर बिहारी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

बी एन ग्राउंड पर खेले गए मैच में महाराष्ट्र ने 185 रन का टारगेट दिल्ली को दिया और दिल्ली को 138 रन पर रोकते हुए मैच जीत लिया. महाराष्ट्र के व्रशांत गुंजल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

इधर एन एस एस ग्राउंड पर कर्नाटक ने 205 रन बनाकर पंजाब को 59 रन से हराया. कर्नाटक के जितेंद्र वीएन मैन ऑफ द मैच बने.

दूसरे सत्र का अंतिम मैच लो स्कोरिंग रहा, जिसमें मुंबई ने छत्तीसगढ़ को हराते हुए 11 ओवर में 3 विकेट पर 63 रन बनाकर जीत दर्ज की. मुंबई के गणेश पिसल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

सभी मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को 11,000 रुपये की नगद राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई.

कल के मैच

कल होने वाले मुकाबले भी बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. मैचों की जोड़ी इस प्रकार है:

  • दिल्ली बनाम हिमाचल
  • तमिलनाडु बनाम विदर्भ
  • छत्तीसगढ़ बनाम हरियाणा
  • मुंबई बनाम गुजरात

दूसरी पारी में ये मुकाबले खेले जाएंगे:

  • झारखंड बनाम महाराष्ट्र
  • उड़ीसा बनाम बंगाल
  • जम्मू बनाम हैदराबाद
  • आंध्र प्रदेश बनाम कर्नाटक

इस चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का जज्बा और प्रदर्शन यह साबित करता है कि दिव्यांग खिलाड़ी भी क्रिकेट के मैदान में अद्भुत क्षमता रखते हैं और अपने हुनर से सभी को प्रभावित कर रहे हैं.

Loving Newspoint? Download the app now