हाथरस, 22 अप्रैल . नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की तह तक जाने के प्रयास में जुटी है.
मामला जून 2021 का है. सत्यवीर सिंह और चतुर सिंह ने पीड़ित रंजीत कुमार को डाक विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया. दोनों ने पहले 5 लाख रुपये लिए. इसके बाद नेपाल सिंह को साथ लाकर 7 लाख रुपये और वसूले. आरोपिताें ने पीड़ित से कहा कि ज्वाइनिंग लेटर के लिए पवन कुमार के खाते में 2.60 लाख रुपये और जमा करने होंगे.जमा करवा लिए. इस तरह कुल 14.60 लाख रुपये की ठगी की गई. जांच में पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी था. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित पवन कुमार को राया रोड कस्बा सादाबाद तिराहे से गिरफ्तार किया. पवन कुमार मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र का रहने वाला है. थाना सादाबाद में धोखाधड़ी, जालसाजी और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी योगेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की. अन्य आरोपिताें की तलाश जारी है.
—————
/ मदन मोहन राना
You may also like
साधु और अघोरी बाबा क्यों रखते हैं लंबे बाल ? जानें यहाँ ι
सास-दामाद के बाद अब 15 साल के किशोर को लेकर भागी शादीशुदा युवती….
थाली में क्यों नहीं परोसते 3 रोटियां? मरे हुए लोगों से है कनेक्शन, 90%लोग नहीं जानते इसका रहस्य. ι
चाणक्य ने बताई थी अपने शत्रु और मित्र की पहचानने की कला. जाने क्या कहता है इसके बारें में चाणक्य शास्त्र ι
आईपीएल 2025 : राहुल, पोरेल के अर्धशतकों से डीसी ने एलएसजी पर दर्ज की बड़ी जीत