मंडी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला मंडी के बालीचौकी उपमंडल की सभी उचित मूल्य दुकानों तक अगस्त माह का राशन पहुंचा दिया गया है और सितंबर माह की खाद्यान्न आपूर्ति का कार्य भी आरंभ कर दिया गया है। अब तक 35 प्रतिशत से अधिक राशन डिपुओं में पहुंच चुका है और अगले सप्ताह तक सभी उचित मूल्य दुकानों में राशन उपलब्ध हो जाएगा। जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति नियंत्रक बिजेंद्र सिंह पठानिया ने बुधवार काे ये जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के कारण जिन क्षेत्रों में पहुंचना कठिन हो गया था, वहां विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। विशेष रूप से कांढा क्षेत्र, जो आपदा से सबसे अधिक प्रभावित है और जहां पैदल चलना भी मुश्किल है, वहां तार स्पैन की सहायता से राशन पहुंचाया जा रहा है। बुधवार को कांढा में 10 क्विंटल चावल, 24 क्विंटल आटा, 3.75 क्विंटल मलका दाल और 360 लीटर रिफाइंड तेल पहुंचाया गया। इससे पहले मंगलवार को 20 क्विंटल और वीरवार को 25 क्विंटल खाद्यान्न पहुंचाया गया या पहुंचाया जाना है।
उन्होंने बताया कि दूरदराज की पंचायतों में पहले से ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जून, जुलाई और अगस्त माह का अग्रिम राशन उपलब्ध करवाया जा चुका है। अब इन क्षेत्रों में सितंबर माह का राशन भेजा जा रहा है।
मुख्य सड़कों के बाधित होने की स्थिति में भी खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। खौली, ठकाधार, जुफ़रकोट, घाट, थाची, खल्वान, मणी-बसुंगी, मुराह और काउ की उचित मूल्य दुकानों पर खच्चरों, पोर्टरों और वैकल्पिक रास्तों के माध्यम से राशन पहुंचाया गया है।
बिजेंद्र सिंह पठानिया ने यह भी बताया कि गैस सिलेंडरों की आपूर्ति भी नियमित रूप से जारी है और किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जा रही है। प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है ताकि सभी क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुएं समय पर उपलब्ध करवाई जा सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
Rajasthan: रंधावा का नरेश मीणा पर तीखा तंज,कहा-ट्विटर पर एमएलए पैदा नहीं होते,उनका ट्वीट नहीं देख कर दी गलती
विमेंस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की पहली हार पर जमकर भड़की कप्तान हरमनप्रीत कौर, कह डाली ये बड़ी बात
चंडीगढ़: आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार खुदकुशी मामले में मुख्य सचिव और डीजीपी को एनसीएससी का नोटिस
बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण की सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 17 अक्टूबर तक भरे जाएंगे नामांकन
छत्तीसगढ़ के 1.59 लाख पात्र माताओं-बहनों को मिलेगा उज्ज्वला योजना का लाभ