जबलपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर रेल मंडल द्वारा अगस्त माह में सजगता एवं संरक्षा के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु,10 रेल कर्मचारियों को शुक्रवार को पुरस्कृत किया गया। इन कर्मियों ने होने वाली संभावित रेल फ्रैक्चर,हॉट एक्सल आदि को समय पूर्व पहचान कर सजगता और सतर्कता से संभावित दुर्घटना से बचाव कर संरक्षा रेल परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सभी 10 कर्मचारियों को सम्मान स्वरुप मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किये गये।
पुरस्कृत होने वाले कर्मियों में राघवेन्द्र सेन,आनन्द कुमार राजभार,अमित पटेल,एस.यु.खान,प्रमोद कुमार,अवधेश कुमार पाण्डेय, राहुल गौतम,शिवम तिवारी,अभिषेक गौतम,रजनेश बैरागी शामिल थे। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार ,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अमित कुमार साहनी , जय प्रकाश सिंह, प्रिंस विक्रम, अक्षय कुमरावत, सर्वेश ठाकुर, सौरभ अवस्थी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
PAK vs AFG: सलमान आगा और हारिस रऊफ़ चमके, पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से हराया
The Summer I Turned Pretty: अंतिम तीन एपिसोड का ट्रेलर जारी
ज्यादा बोलूंगा तो विवाद खड़ा हो जाएगा... महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल
भारतीय सेना ने 'कन्वर्ज कैप्सूल-2' का किया सफल आयोजन
Paytm ने Google Play की अधिसूचना पर दी स्पष्टता, UPI लेनदेन में कोई बाधा नहीं