रांची, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
वन बंधु परिषद के राष्ट्रीय संगठन के पांचवें सत्र का उद्घाटन बुधवार को रांची के बीएनआर होटल में हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति समीर लोहिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वनबंधु परिषद के कई पदाधिकारी, राष्ट्रव्यापी महिला समिति के सैकडों सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे। मंच संचालन सचिव अंजलि तापड़िया ने किया। वनबंधु परिषद के संस्थापक प्रणेता श्याम गुप्त आशीर्वाद देने के लिए विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ईस्ट जोन चैप्टर के चेयरपर्सन रमेश धरणीधरका ने सभी आयामों से आए हुए सदस्यों का स्वागत किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष विनीता जाजू ने महिलाओं का वात्सल्य शक्ति और क्षमताओं के माध्यम से संगठन में हो रहे कार्यों पर प्रकाश डाला।
राष्ट्रीय एकल युवा की युवा कोऑर्डिनेटर रासु जैन ने गुरुकुल द्वारा संस्कार शिक्षा और बस्तियों में राष्ट्रीय चेतना पर बल दिया। वनबंधु परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेशजी माहेश्वरी ने महिला समिति की सुंदर- सुव्यवस्थित और अनुशासित बैठकों को प्रेरणादाई बताया। साथ ही कहा कि उनकी ओर से किए जा रहे कार्य गांव-गांव में ग्रामीण शिक्षित और आत्मनिर्भर बन रहे हैं।
मुख्य अतिथि समीर लोहिया ने एकल अभियान को एक विलक्षण संस्था बताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेशजी माहेश्वरी ने श्यामजी गुप्त के योगदान को रेखांवित करते हुए उनकी उपस्थिति का गौरव का क्षण बताया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला समिति की सहसचिव रेनू कनोडिया ने सत्र की समाप्ति की घोषणा की।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
4 सितंबर 2025: वृश्चिक वालों की किस्मत चमकेगी या होगी हानि? पढ़ें पूरा राशिफल!
जीएसटी काउंसिल ने इन प्रोडक्ट पर सबसे अधिक 40% टैक्स लगाने को मंज़ूरी दी, लक्ज़री गाड़ी खरीदना मुश्किल
जीएसटी में बदलाव के लिए पीएम मोदी और वित्त मंत्री का जताया आभार : एस जयशंकर
रायबरेली में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला, युवक पर केस दर्ज
दिल की सेहत के लिए फायदेमंद कुकिंग ऑयल