चित्तौड़गढ़, 18 मई . विधानसभा चुनाव के बाद चित्तौड़गढ़ जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खींचतान बढ़ी है. इसका ज्यादा असर जिला मुख्यालय पर है. मुख्यालय पर बेपटरी हुई भाजपा के फिर से पटरी पर आने को तैयार नहीं है. इसके पीछे कार्यकर्ताओं की मंशा ही है. गुटबाजी की बानगी ऑपरेशन सिंदूर और आगामी दिनों में निकलने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर हुई बैठक में भी दिखी. तिरंगा यात्रा के लिए संभाग समन्वयक के रूप ने राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी को नियुक्त किया है. ऐसे में शनिवार को पहली बार इस मामले में बैठक लेने पहुंची राजसमंद विधायक के सामने ही गुटबाजी खुल कर सामने आई. राजसमंद विधायक को दो अलग बैठक लेनी पड़ी. एक बैठक विधायक चंद्रभानसिंह आक्या और उनके समर्थकों के साथ तो दूसरी बैठक सांसद जन सुनवाई केंद्र पर ली. इन दोनों ही बैठक में राजसमंद विधायक के साथ चित्तौड़गढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष रतन गाडरी भी मौजूद रहे. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि जो गुटबाजी और खींचतान विधानसभा चुनाव से शुरू हुई वो खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इसका असर कहीं ना कहीं भाजपा के आम कार्यकर्ताओं और चित्तौड़गढ़ के विकास पर भी पड़ता दिख रहा है. लाख दावे कर लिए जाएं तो भी सांसद कुछ कार्यकताओं से ही गिरे हैं तो कमोबेश विधायक की भी यही स्थिति है. ऐसे में आम भाजपा कार्यकर्ता किसके पास अपने काम लेकर जाए.
ऑपरेशन सिंदूर देश के लिए गर्व की बात
सर्किट हाउस में हुई बैठक में राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी के साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष रतनलाल गाडरी , विधायक चंद्रभान सिंह आक्या सहित कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे. इस अवसर पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पूरी दुनिया को यह संदेश दिया है कि हमारी बहनों के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि जयपुर और उदयपुर में जिस जोश और उत्साह से तिरंगा यात्रा निकाली गई, उसी तरह चित्तौड़गढ़ में भी 21 मई को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब हर आतंकी कार्रवाई का सख्त जवाब देगा.ऑपरेशन सिंदूर के मार्मिक क्षणों ने पूरे देश को भावुक किया व एकता के सूत्र में बांधा है. इस दौरान पूर्व सभापति सुशील शर्मा, अनिल ईनाणी, शैलेंद्र झंवर, ओमप्रकाश शर्मा, भंवर सिंह खरडी बावडी, प्रवीण सिंह राठौड़, दिनेश शर्मा, तेजपाल रेगर, रवि विरानी, रामप्रसाद बगेरवाल, चुन्नीलाल माली, राजन माली, युवराज आर्य, विनित तिवारी, मोनु सलुजा, रवि बैरागी, कुशपाल सिंह उपस्थित थे.
21 को पाडनपोल से निकलेगी तिरंगा यात्रा
तिरंगा यात्रा की उदयपुर संभाग समन्वयक व विधायक दीप्ति किरण महेश्वरी के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी की अध्यक्षता में एक बैठक सांसद जन सुनवाई केन्द्र में हुई. इसमें विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया है. ऐसे में भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. तिरंगा यात्रा किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम नहीं है. यह हमारी सेना के लिए निकाला जा रही इसमें आमजन की भागीदारी रहेगी. उन्होंने कहा कि ‘तिरंगा यात्रा- राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक’ थीम पर आधारित इस यात्रा का उद्देश्य देश में भारतीय सेना के सम्मान में एक वातावरण का निर्माण करना है. दीप्ति माहेश्वरी ने जिले में तिरंगा यात्रा को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए तैयारियों और व्यवस्थाओं के संदर्भ में चर्चा की. बैठक को भाजपा जिलाध्यक्ष रतन गाडरी , तिरंगा यात्रा के जिला संयोजक जिला महामंत्री रघु शर्मा ने संबोधित किया तथा श्रवणसिंह राव, करनल रणधीर सिंह ने सुझाव दिए. बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष सागर सोनी ने किया व आभार यात्रा सह संयोजक जिला मंत्री सीपी नामधराणी ने किया. बैठक में कमलेश पुरोहित, आई एम सेठिया, जिला कोषाध्यक्ष हरीश ईनानी, असमो प्रदेश महामंत्री एमडी शेख, रामगोपाल ओझा, गौरव त्यागी, लोकेश त्रिपाठी विदुषी बिल्लू, लविश मुंदड़ा, सुभाष शर्मा आदि उपस्थित थे.
—————
/ अखिल
You may also like
वाराणसी : मुठभेड़ में दो पशु तस्कर घायल, चार गिरफ्तार
महिला की गला रेतकर हत्या, बेटी और प्रेमी पर लगा आराेप
छग कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट आज शाम पहुंचेगे रायपुर, संविधान बचाओ यात्रा में होंगे शामिल
शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में धार्मिक पर्यटन को नई उड़ान देने जा रही योगी सरकार
जेसीबी की चपेट में आकर बच्ची की मौत