– मंत्री कुशवाह ने महाराज बाड़ा क्षेत्र के बाजारों में भ्रमण कर व्यापारियों व उपभोक्ताओं को बताए फायदे
ग्वालियर, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आमजन और व्यापारियों के हित में किए गए जीएसटी संशोधनों की जानकारी देने के लिए Madhya Pradesh के सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह बुधवार शाम ग्वालियर के महाराज बाड़ा क्षेत्र में पहुंचे. उन्होंने दुकान -दुकान पर जाकर दुकानदारों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें जीएसटी में दी गई छूट के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जीएसटी में बदलाव से व्यापारियों और उपभोक्ताओ दोनों को फायदा है.
दुकानदारों ने जीएसटी में किए गए संशोधनों पर प्रसन्नता व्यक्त की और प्रधानमंत्री के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया. इस अवसर पर नगर निगम सभापति मनोज तोमर एवं अनिल सांखला सहित अन्य क्षेत्रीय पार्षद गण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उनके साथ थे.
मंत्री कुशवाह ने दौलतगंज, दही मंडी, टोपी बाजार और सराफा सहित अन्य बाजारों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से चर्चा कर नए प्रावधानों से होने वाले लाभ समझाए. व्यवसायियों के साथ-साथ कुशवाह ने खरीदारी करने आए शहरवासियों को भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी गई जीएसटी छूट से आम उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर बचत होगी.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Smriti Mandhana वर्ल्ड कप में बना सकती हैं 8 World Record, दुनिया की कोई महिला क्रिकेटर नहीं कर पाई ऐसा
मां के साथ सो रही थी` युवती, रात को घर में घुसे आशिक ने पार कर दी हद
डिलीवरी से पहले ही पुलिस ने दबोचा शराब का जखीरा, डाक पार्सल से हरियाणा से गिज्ज्रात में की जा रही थी तस्करी
ऑनलाइन आवेदन: 'FSSAI' लाइसेंस चाहिए? एजेंट के पास न जाएँ, खुद आवेदन करें और 'सर्टिफिकेट' पाएँ
Bihar Jobs 2025: बिहार में निकली स्पोर्ट्स ट्रेनर की वैकेंसी, जानें कौन करेगा अप्लाई