वाराणसी, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . स्वदेशी जागरण मंच काशी प्रान्त के सभी बारह जिलों की स्वदेशी संदेश यात्रा शुक्रवार शाम काशी महानगर स्थित प्रांतीय कार्यालय नदेसर पहुंची. प्रांतीय कार्यालय पर बैठक के बाद स्वदेशी स्वीकार, विदेशी बहिष्कार के नारेबाजी के बीच यात्रा लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में पहुंच कर पूर्ण हुई. काशी महानगर की संयोजिका कविता मालवीय ने संदेश यात्रा का नेतृत्व किया. इसमें स्वदेशी के प्रयोग और विदेशी सामानों के बहिष्कार पर जोर दिया गया.
यात्रा में जौनपुर की ममता, प्रयाग के अंकित, प्रांत सह समन्वयक गंगेश नारायण पांडेय , विवेक कुमार, विजय मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. संयोजन काशी जिला के स्कंद और धन्यवाद ज्ञापन सोनभद्र के गोपाल ने किया. इसमें राजीव, अनुपम, सत्येंद्र, अनूप, विजय, भारती, माधवी सहित अन्य मातृशक्ति शामिल रही.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
दिल्ली के मुकुंदपुर में लड़ाई के बाद गोलीबारी, तीन गिरफ्तार
दीवाली से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, आम जनता को मिली राहत!
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप इस जगह रख` दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर
गाजा संकट पर प्रो हिलेल फ्रिश ने कहा, ट्रम्प योजना ऊपर से नीचे वाली रणनीति, जमीनी हकीकतों से दूर
दीपावली से पहले यूपी में इन कर्मचारियों की खुली किस्मत, ढाई दर्जन अधिकारियों को मिला बंपर प्रमोशन!