गुवाहाटी, 19 मई . कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन ने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा पर तीखा हमला बोलते हुए दावा किया कि हिमंत सितम्बर तक मुख्यमंत्री पद पर नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री की कुर्सी डगमगा रही है और जनता बदलाव चाहती है.
रकिबुल ने कहा, मुख्यमंत्री गौरव गोगोई की परछाईं से भी डरते हैं. उन्होंने सवाल किया कि यदि मुख्यमंत्री के पास कोई सबूत है, तो सितम्बर तक इंतजार क्यों? उन्होंने कहा, जो भी सबूत हैं, वे अभी सार्वजनिक करें.
कांग्रेस की ओर से लगातार मुख्यमंत्री और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं, वहीं रकीबुल हुसैन की यह टिप्पणी मुख्यमंत्री कितनी गंभीरता से लेते हैं यह देखना दिलचस्प होगा.
उल्लेखनीय है कि रविवार को मुख्यमंत्री ने कहा था कि गौरव को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के बुलावे पर पाकिस्तान गए थे. वह सितंबर में इस संबंध में सबूत देंगे.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
खाड़ी देशों में अरबों डॉलर के समझौते, आख़िर ट्रंप चाहते क्या हैं?
12 मैचों में 601 रन! Shubman Gill ने रचा इतिहास, Virat Kohli और Sachin Tendulkar की खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
बच्चे का नाखून चबाना बंद! ये 5 टिप्स करेंगे कमाल
पिंपल्स का कारण: इन विटामिन्स की कमी से बिगड़ रही है आपकी त्वचा!
एनर्जी सेक्टर के इस स्टॉक में लग गए पंख, कंपनी को दिग्गज कंपनियों से मिल रहे हैं बड़े सोलर प्रोजेक्ट, रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में पैर पसार रही है कंपनी