कोलकाता, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन ने शुक्रवार को राज्यभर के सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 35 हजार 726 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की है।
कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित इस नोटिस में राज्य सरकार की आरक्षण नीति के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 17 प्रतिशत कोटा भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए भी पद रखे गए हैं।
जारी जानकारी के अनुसार, कुल 35 हजार 726 रिक्तियों में से 12 हजार 514 पद कक्षा 11 और 12 के लिए निर्धारित हैं, जबकि 23 हजार 212 पद कक्षा नौ और 10 के लिए रखे गए हैं।
यह अधिसूचना ऐसे समय में आई है जब हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसमें राज्य सरकार की ओबीसी नीति के तहत शिक्षकों की नियुक्तियों को चुनौती दी गई थी।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
जोनाथन ट्रॉट की भविष्यवाणी, UAE एशिया कप 2025 में सफलता के लिए तैयार
अगर बच्चे के` गले में कुछ अटक जाए तो तुरंत करें ये देसी और असरदार तरीका बच जाएगी जान
चीन का 'बॉक्सर विद्रोह', जिसे दबाने के लिए ब्रिटिश राज ने भेजे थे भारतीय सिख सैनिक
पति ने प्रेमी` से कराई पत्नी की शादी रोते हुए बोला- मैं बच्चों को संभाल लूंगा जाओ तुम खुश रहो
बेटी की गुमशुदगी` से परेशान पिता ने दर्ज कराई अपहरण की FIR उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो