कानपुर, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) . सेवा, करुणा और संयम ही सच्चे धर्म के आधार हैं. जीवन में सकारात्मक सोच और दूसरों के प्रति प्रेमपूर्ण दृष्टिकोण अपनाने से ही आत्मिक शांति प्राप्त की जा सकती है. यह बातें बुधवार को बाल योगी अरुणपुरी चैतन्य महाराज ने कही.
बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज, बेनाझाबर में माँ तीर्थरानी मिश्रा जयंती उत्सव का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं माँ तीर्थरानी मिश्र के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्पण से हुआ.
कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का स्वागत विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या मंजूबाला श्रीवास्तव ने किया. सेवा, समर्पण और परोपकार की प्रतिमूर्ति रही माँ तीर्थरानी मिश्रा की पावन स्मृति में आयोजित इस समारोह में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही.
समारोह के दौरान माँ तीर्थरानी मिश्रा के जीवन-कार्य, उनके द्वारा समाजसेवा, शिक्षा और नारी सशक्तीकरण के क्षेत्र में किए गए योगदान को स्मरण किया गया. माँ तीर्थरानी मिश्रा का जीवन त्याग, सहृदयता और लोक कल्याण की प्रेरणादायक गाथा है. इस अवसर पर 10 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रति छात्र रुपये 7000 रुपये की छात्रवृत्ति भी वितरित की गई.
कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह ने किया. विद्यालय के प्रबंधक आदित्यशंकर बाजपेयी ने माँ तीर्थरानी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनकी जयंती पर इस तरह का आयोजन उनके मूल्यों को समाज में जीवित रखता है.
कार्यक्रम में विरेन्द्रजीत सिंह, श्याम अरोड़ा, सुधाकर पाण्डेय, सविता- कृष्णकान्त, डॉ. नीलम-डॉ. शिवकान्त, अल्का-विष्णुकान्त, नवीन मिश्र, डॉ शिवांशु मिश्रा, डॉ राशि मिश्रा सहित समस्त मिश्रा परिवार कार्यक्रम में उपस्थित रहा व माँ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रदान की. अंत में प्रसाद वितरण एवं सामूहिक भजन के साथ समारोह का समापन हुआ.
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like

60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी के चार पूर्व कर्मचारियों को समन

दिल्ली में दुर्लभ बीमारियों से जूझते सैकड़ों बच्चों की जिंदगी खतरे में! पीएम-CJI से हस्तक्षेप की मांग

अमेरिका में अब तक का सबसे लंबा शटडाउन जारी, हवाई क्षमता में 10 फीसदी कटौती की चेतावनी

Chanakya Niti:ˈ पति को भिखारी से राजा बना देती है ऐसी स्त्रियां, इनसे शादी कर चमक उठता है भाग्य﹒

444 दिन की स्पेशल FD: SBI, केनरा और बैंक ऑफ बड़ौदा में से कौन सा बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज? जानें पूरी कैलकुलेशन





