Next Story
Newszop

मंडी के कांगू में खुलेगा प्रदेश का पहला ऑटोमैटिक पासिंग सिस्टम सेंटर

Send Push

मंडी, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंडी के कांगू में प्रदेश का पहला ऑटोमैटिक पासिंग सिस्टम सेंटर जल्द होगा शुरू

मंडी। प्रदेश में वाहनों की फिटनेस जांच अब आधुनिक तकनीक से होगी। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत हिमाचल परिवहन विभाग द्वारा मंडी जिला के कांगू में प्रदेश का पहला ऑटोमैटिक सिस्टम सेंटर (एटीएस) स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए चार बीघा जमीन का प्रावधान किया गया है और संचालक कंपनी द्वारा साइट पर काम भी शुरू कर दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले तीन से चार माह के भीतर यह केंद्र कार्य करना शुरू कर देगा।

एटीएस के शुरू होने से गाड़ियों की पासिंग प्रक्रिया पूरी तरह ऑटोमैटिक हो जाएगी। अभी तक वाहन मालिकों को फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए परिवहन विभाग के कार्यालयों में घंटों इंतजार करना पड़ता था और कई बार अधिकारियों के आगे-पीछे भी भागना पड़ता था। लेकिन अब इस पूरी प्रक्रिया में मानवीय हस्तक्षेप खत्म हो जाएगा। गाड़ी को केवल सेंटर से गुजारना होगा और अत्याधुनिक तकनीक से उसकी पूरी स्कैनिंग हो जाएगी। स्कैनिंग के दौरान वाहन की सभी खूबियां और कमियां एक ही बार में सामने आ जाएंगी और उसी आधार पर फिटनेस का सर्टिफिकेट जारी होगा।

आरटीओ मंडी नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार यह केंद्र तैयार किया जा रहा है। इससे वाहन मालिकों को न केवल समय की बचत होगी बल्कि पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी। विशेषकर परिवहन वाहनों के मालिक अब अपनी सुविधानुसार समय लेकर एटीएस पर गाड़ी की पासिंग करवा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इस सिस्टम का उद्देश्य केवल प्रमाणिक और फिट वाहनों को ही सड़कों पर चलाना है, ताकि सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। इसके साथ ही प्रदूषण पर भी नियंत्रण मिलेगा और पर्यावरण संरक्षण में मदद होगी। शर्मा ने कहा कि एटीएस की स्थापना से हिमाचल में वाहन फिटनेस जांच व्यवस्था में एक नए युग की शुरुआत होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now