रांची, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा है कि राज्य में सत्ता से बाहर होकर भाजपा दुखी हैै, इसलिए हर मुद्दे पर जनता के बीच भ्रम फैला रही है।
विनोद पांडे ने यह बातें नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की बातों पर प्रति प्रतिक्रिया देते हुए रविवार को कही। उन्होंने कहा कि भाजपा को चाहिए कि वह समानांतर सरकार चलाने की सपने से बाहर निकलकर राज्य के विकास में सहयोग करे।
पांडेय ने सूर्या हांसदा प्रकरण को लेकर भाजपा के रुख को आदिवासी समाज का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि झामुमो विधायक हेमलाल मुर्मू पहले ही सूर्या हांसदा के आपराधिक जीवन का पूरा विवरण सार्वजनिक कर चुके हैं। ऐसे व्यक्ति को सामाजिक कार्यकर्ता बताना भाजपा की साजिश है। भाजपा नेताओं को यह स्पष्ट करना चाहिए कि सूर्या पर दर्ज 24 से अधिक मुकदमों का सच क्या था और क्या अवैध खनन और तस्करी में उनकी संलिप्तता रही है।
नगड़ी भूमि विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह निर्णय पूर्ववर्ती सरकारों का था। अब हेमंत सरकार के खिलाफ, आधे-अधूरे तथ्यों के आधार पर किसानों को भड़काने की कोशिश हो रही है। भाजपा के पास न तो जनादेश है और न ही कोई ठोस मुद्दा। कभी सीबीआई का सहारा तो कभी भूमि विवाद का बहाना बनाकर जनता को गुमराह करना ही उनकी राजनीति रह गई है। यदि भाजपा वास्तव में आदिवासी हितैषी है तो केंद्र सरकार से राज्य का बकाया खनिज राजस्व, विशेष पैकेज और एमएसपी की गारंटी की मांग क्यों नहीं करती।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
रात में नग्न अवस्था` में सोना सेहत के लिए अच्छा है या बुरा? सच्चाई जान दिमाग हिल जाएगा
चाय के लिए इतना` पागल था ये एक्टर कि शूटिंग के बीच सेट पर ही बंधवा दी 5 भैंसें. जानिए कौन है ये दूध-प्रेमी सितारा
क्या आप भी हो` जाते हैं गुस्से में बेकाबू ?…आपके ग्रह भी हो सकते हैं इसकी वजह…ये ज्योतिषीय उपाय आपकी कर सकते हैं मदद
UP Weather: यूपी में बारिश और धूप का सिलसिला जारी, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़िए मौसम का हाल
चाहे कितने भी जिद्दी` दो मुँहे टेड़े-मेढ़े बाल ही क्यों ना हो उसको भी टॉवर सा सीधा और हीरे सा चमकदार होना पड़ेगा