शामली, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जनपद शामली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने पूर्वांचल के मुख्तार अंसारी व पश्चिमी यूपी के संजीव जीवा गैंग के शार्प शूटर फैसल को ढेर कर दिया. उस पर 24 से अधिक लूट, हत्याओं जैसे गंभीर मामले दर्ज थे. दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया. फैसल ने मुजफ्फरनगर में रेलवे स्टेशन पर पुलिस कस्टडी में आसिफ जादा नाम के व्यक्ति की हत्या की थी. मुठभेड़ में एसओजी पुलिस का एक सिपाही भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. बदमाश के पास से पुलिस ने ऑटोमेटिक पिस्टल भी बरामद की है.
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि बीती रात कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव बरनावी निवासी जीतराम मेरठ-करनाल हाइवे से अपने गांव जा रहे थे. गांव वेदखेड़ी के निकट बाइक सवार दो बदमाशों ने उनसे हथियारों के बल पर बाइक, तीन हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस और थाना पुलिस को लगाया. पुलिस ऊन-चौसाना मार्ग पर गांव भोगी माजरा के निकट चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. इस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. बदमाशों की फायरिंग में एसओजी का सिपाही दीपक भी जखमी हुआ. अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया. सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सिंह ने बताया कि मारे गए बदमाश की पहचान फैसल निवासी खालापार मुजफ्फरनगर के रूप में हुई. वह मूल रूप से मेरठ के लिसाड़ी गेट का रहने वाला था और खालापार में रह रहा था. उस पर एक लाख रुपये का इनाम था. वह पश्चिमी यूपी के कुख्यात बदमाश रहे संजीव जीवा राय और पूर्वांचल के मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर था. मारे गए बदमाश पर लूट, हत्या, रंगदारी समेत करीब 24 मुकदमे दर्ज हैं. वह शामली में मंगलौरा में हत्या और महिलाओं से कुंडल लूट में वांछित था. पुलिस ने बदमाश से दो बाइक, दो पिस्टल 32 बोर व जिन्दा कारतूस की बरामद किये हैं.
————–
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like

जयपुर के ऑटो ड्राइवर की प्रेरणादायक कहानी: जिनेवा तक का सफर

पन्नाः दो लोगों की किस्मत चमकी, मिले बेशकीमती हीरे

उज्जैन में मुहूर्त सौदे में डालर चना बिका 13013 रुपये प्रति क्विंटल

शौच करने निकले युवक पर बाघ ने किया हमला पालतू कुत्ते` ने इस तरह से बचाई मालिक की जान

बुरी नजर से परेशान है घर? जानिए इसके 5 साफ़ संकेत` और तुरन्त असरदार समाधान. Nazar Dosh Upay




