पश्चिम मिदनापुर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) .
जिले के दांतन थाना क्षेत्र के बामुनपुकुर इलाके में Saturday सुबह एक पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी के अनुसार, बेलदा से दांतन की ओर केले से लदी पिकअप वैन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर तेज रफ्तार में आगे चल रही एक लोरी से जा भिड़ी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि, गनीमत रही कि चालक व अन्य सवार लोग बाल-बाल बच गए और किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकअप वैन केले से पूरी तरह भरी थी और तेज रफ्तार के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा. घटना की जानकारी मिलने पर दांतन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सामान्य कराया.
लगातार हो रहे सड़क हादसों से स्थानीय लोग चिंतित हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
उबला अंडा या आमलेट.. जानें स्वास्थ्य` के लिए किसका सेवन करना है बेहतर
इस से कम हो स्पर्म काउंट,` तो पुरुषों में बढ़ जाती है इनफर्टिलिटी की समस्या, नहीं कर पाते बच्चे पैदा!
कन्नौज: सिर्फ भजन- कीर्तन की रस्म अदायगी में निपटा विश्व पर्यटन दिवस
बढ़ रहा हैं आपका भी कोलेस्ट्रॉल` तो शुरू करें ये काम, मिलेगी तुरंत राहत
आज का अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 28 सितंबर 2025 : मूलांक 1 को कार्यक्षेत्र में सतर्क रहना होगा, मूलांक 9 के वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल