सोनीपत, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । गोहाना
न्यायिक परिसर में पुलिस सब-इंस्पेक्टर से मारपीट का मामला तूल पकड़ गया है। दूसरे
दिन बुधवार को भी वकीलों ने हड़ताल जारी रखी और न्यायिक जांच की मांग पर अड़े रहे।
सोमवार को मोहाना थाना में कार्यरत पीएसआई संदीप चालान पेश करने न्यायिक परिसर पहुंचे
थे।
अहलमद
कक्ष में चालान चेक कराते समय चार-पांच वकील वहां आए और उनके साथ मारपीट की। आरोप है
कि वकीलों ने वर्दी फाड़ दी, नेम प्लेट तोड़ दी और आंख व कंधे पर गंभीर चोट पहुंचाई।
घटना के बाद शहर थाना गोहाना में केस दर्ज किया गया।
इस मामले
की जांच कर रहे एसीपी राहुल देव के अनुसार जांच में तीन आरोपित वकीलों की पहचान कर
नोटिस भेजने की कार्रवाई हुई है। शेष आरोपितों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज न्यायालय
से निकलवाने का आवेदन किया गया है। इस मामले में तीन नामजद और अन्य अज्ञात के विरुद्ध
केस दर्ज हुआ है।
दूसरी
ओर, मंगलवार को गोहाना बार एसोसिएशन की बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक न्यायिक
जांच नहीं होती, वकील कार्य से दूर रहेंगे।
एसोसिएशन का आरोप है कि पुलिस वकीलों को
घर जाकर परेशान कर रही है और न्यायिक परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर भय का वातावरण
बना रही है। बार एसोसिएशन ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सिटिंग या सेवानिवृत्त
जज से जांच कराने की मांग दोहराई। इस दौरान अध्यक्ष संदीप पूनिया, सचिव हेमंत शर्मा
और वरिष्ठ वकील मौजूद रहे। एसोसिएशन ने 12 सदस्यीय कमेटी गठित कर आगे की रणनीति तय
करने का अधिकार दिया। एसीपी
राहुल देव ने कहा कि पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई कर रही है और किसी को अनावश्यक परेशान
नहीं किया जाएगा। वहीं वकीलों का कहना है कि बिना एफआईआर कॉपी और नोटिस के कोई गिरफ्तारी
स्वीकार नहीं होगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
मुंबई-ठाणे के विकास को फडणवीस सरकार का 'पांच का पंच', मेट्रो-सड़क और AC ट्रेन समेत कई मेगा प्रोजेक्ट मंजूर
जानें` क्यों अपनी ब्रा खोलकर यहां लड़कियां मांगती हैं मन्नत, बजह जानकर खा जाओगे चक्कर, टूरिस्ट भी किस्से सुनकर आते हैं घूमने
कानपुर का रहस्यमय मंदिर: बारिश की भविष्यवाणी करने वाला अद्भुत स्थल
अब` नहीं जमेगा जोड़ों में यूरिक एसिड! रोज सुबह खाएं ये चीज़ और देखें चमत्कारी असर डॉक्टर भी हुए हैरान
छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने प्रशासन से कहा पीडितों की हर संभव मदद करें