आदर्श गौ-शाला लाल टिपारा में भव्य कार्यक्रम में 108 टन गोबर से निर्मित गोवर्धन भगवान का हुआ पूजन, लगाया 56 भोग
ग्वालियर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . ग्वालियर के लाल टिपारा स्थित Madhya Pradesh की सबसे बड़ी आदर्श गौशाला में बुधवार को गोवर्धन भगवान का भव्य पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ. गौशाला परिसर में 108 टन गोबर से निर्मित गोवर्धन पर्वत और और इस पर्वत पर गोबर व प्राकृतिक रंगों से निर्मित भगवान श्रीकष्ण की प्रतिमा की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य अतिथिगणों एवं बड़ी संख्या में पहुँचे श्रद्धालुओं ने पूजन किया. विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने इस अवसर पर कहा कि हमारी संस्कृति में त्यौहारों का विशेष महत्व है. हमारी परंपराओं व संस्कृति में प्रकृति के प्रति आदर भाव गहरे तक समाया हुआ है. इसी भाव के साथ हम गोवर्धन एवं गौ पूजन कर समूचे विश्व को प्रकृति, पर्यावरण एवं पशुधन संरक्षण का संदेश देते हैं.
गोवर्धन पूजन कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी विशेष रूप से उपस्थित थे. गोवर्धन पूजन के बाद सभी अतिथियों ने आरती उतारी. साथ ही ग्वालियर सहित प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर भगवान गोवर्धन को 56 भोग अर्पित किए गए. साथ ही गौमाता को भी 56 भोग की प्रसादी दी गई. गौशाला में आए भक्तों के लिए भण्डारे का आयोजन किया गया. स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस पूरे आयोजन को जीरो वेस्ट इवेंट के आधार पर आयोजित किया गया.
विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारी संस्कृति में त्यौहारों का विशेष महत्व है. हमारी परंपराओं व संस्कृति में प्रकृति के प्रति आदर भाव गहरे तक समाया हुआ है. खुशी की बात है की Chief Minister डॉ मोहन यादव की पहल पर पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ गौ-पूजन व गोवर्धन पूजा की जा रही है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य यशवंत इंद्रापुरकर ने इस अवसर पर कहा कि सभी Indian पर्व में समाज को संगठित कर बुराइयों का नाश करने का संदेश छुपा होता है. उन्होंने कहा कि मानव कल्याण एवं देश के उत्थान के समाज को संगठित होकर काम करना होगा. संत ऋषभ देवानंद ने कहा कि लाल टिपारा गौशाला संस्कारशाला के रूप में भी काम कर रही है. गौशाला से पांच विश्वविद्यालयों ने गौ संरक्षण के संबंध में अनुबंध किया है.
गोवर्धन पूजा में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य यशवंत इंद्रापुरकर, कृष्णायन गौशाला के संत ऋषभ देवानंद, पीतांबरा पीठ दतिया से आई अनुराधा,नगर निगम सभापति मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, जयसिंह कुशवाह व मुन्नालाल गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं संभाग आयुक्त मनोज खत्री कलेक्टर रुचिका चौहान नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर आयुक्त टी प्रतीक राव व मुनीष सिकरवार समेत अन्य संबंधित अधिकारी और डॉ प्रियंवदा भसीनसमेत शहर के अन्य समाजसेवी व गणमान्य नागरिक शामिल हुए.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
ग्वालियर की लाल टिपारा गौ-शाला में बुधवार को गोवर्धन पूजा का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई. सागर से आए बुंदेलखंडी लोक कलाकारों के समूह ने भगवान कृष्ण की लीलाओं पर संगीतमय लोक नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया. इसी तरह स्थानीय कला समूह के कलाकारों ने वन मित्र नृत्य प्रस्तुत कर सबको मन्त्र मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया.
जीरो वेस्ट आधार पर हुआ भण्डारे का आयोजन
गौशाला में आए श्रद्धालुओं को स्वच्छ भारत अभियान के तहत जीरो वेस्ट सिद्धांत के आधार पर भोजन कराया गया. भक्तों ने स्टील की थाली एवं गिलास में प्रसादी ग्रहण की. इससे पूरे आयोजन के दौरान जरा भी कचरा नहीं फैला.
श्रीअन्न का बताया महत्व
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे विश्व को श्रीअन्न का महत्व बताया गया है. प्रधानमंत्री मोदी की मंशा के अनुरूप गौशाला में आयोजित भण्डारे में आए भक्तों को बाजरे की खीर परोसी गई, जो सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र रही. प्रसादी ग्रहण करने आए श्रद्धालुओं को श्रीअन्न का महत्व भी समझाया गया.
सांसद कुशवाह ने भी किया गोवर्धन पूजन
सांसद भारत सिंह कुशवाह ने भी बुधवार को लाल टिपारा पहुँचकर गौपूजन एवं गोवर्धन पूजा की. उन्होंने सभी को गोवर्धन पूजा की बधाई व शुभकामनायें दीं. साथ ही सभी से पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का आह्वान किया. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण प्रेम सिह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उनके साथ थे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Bank Holiday Today: भाई दूज पर आज बैंक खुले हैं या फिर हैं बंद? जाने से पहले जरूर कर ले चेक
Muivah In Manipur: मुइवा ने 50 साल से अधिक समय बाद मणिपुर की धरती पर रखा कदम, स्वागत को उमड़ा जनसैलाब
किसान ने 6 महीने तक जोड़े सिक्के, बेटी को दीवाली पर स्कूटी दिलाने बोरी लेकर पहुंचा शोरूम, स्टाफ ने भी गिफ्ट देकर दिल जीत लिया
PM Modi: आसियान सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होंगे पीएम मोदी, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से फोन पर की बात
Call Drop –क्या आप कॉल ड्रॉप से परेशान हैं, तो ऐसे पाएं छुटकारा