पानीपत, 4 मई . एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर कुरुक्षेत्र विभाग की प्रभारी रोजी मलिक ने पानीपत में मंडल अध्यक्षों तथा माहमंत्रियों की बैठक लेते हुए कहा है कि रोज रोज के चुनाव होने से देश का विकास बाधित होता है. चुनाव आचार संहिता लगने से शासन प्रशासन पंगू बन जाता है. यही नहीं आम जनता पर भारी आर्थिक बोझ पड़ता है. रोजी मलिक रविवार को पानीपत में भाजपा नेताओं की बैठक को संबोधित कर रही थी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने राजनैतिक हितों के लिए धारा 356 को अपने हाथ का खिलौना बना अपने राजनैतिक विरोधियों की सरकारों को धड़ाधड़ तोडाकर देश को बार-बार चुनाव के भंवर मे फंसाया.
जिससे से बहुत बड़ी मात्रा मे देश के संसाधन लगते हैं. साथ ही देश मे शासन प्रशासन ठप्प पड़ जाता हैं. विकस कार्य ही नहीं कई बार रोज मर्रा के काम भीं रुक जाते हैं. उन्होने मंडल अध्यक्षों तथा महामंत्रियों से कहा की वह इस आंदोलन का हिस्सा बन समाज में एक राष्ट्र एक चुनाव के बारे जागरूकता फैलाएं. जिला भाजपा अध्यक्ष दुष्यन्त भट्ट ने कहा की आज समय की मांग है कि पूरे देश मे एक साथ संसदीय तथा विधानसभा चुनाव हों,इससे मतदान का प्रतिशत भी बढ़ेगा जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया अधिक मजबूत होगी. दुष्यंत भट्ट ने कहा कि सभी अपने क्षेत्र मे जाकर इस राष्ट्र हित की मुहिम को ओर अधिक गति प्रदान करें. बैठक में मुख्य रूप से डाॅ.राजबीर आर्य, सह संयोजक अजित चहल, एडवोकेट रोशन माहला के अलावा सभी मंडलो के अध्यक्ष तथा महामंत्री मौजूद रहे.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
IPL 2025: प्रभसिमरन की 91 रनों की तूफानी पारी, पंजाब ने लखनऊ को दिया 237 रनों का टारगेट
'इंडिया' ब्लॉक की पटना बैठक में प्रखंड स्तर तक समन्वय पर जोर, सीट बंटवारे पर फैसला नहीं
टेलीविजन के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार नील समर्थ, 'सबसे बड़ा रुपैया' में आएंगे नजर
World Most Expensive Cow: भारत नहीं इस जगह मिली 'कामधेनु' गाय, कीमत इतनी की सुनकर उड़ जाएंगे होश 〥
IPL 2025: Riyan Parag ने 6 गेंदों पर जड़े 6 छक्के, बल्लेबाजी भी अच्छी की लेकिन शतक से चूके