रेवाड़ी, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी अनाज मंडी परिसर में शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने इससे पहले युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर बलिदानियों को सलाम किया। वहीं, बावल उपमंडल पर बावल के विधायक डॉ कृष्ण कुमार स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि रहे। कोसली में आयोजित उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक अनिल कुमार यादव ने बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया।
समारोह में मार्च पास्ट की टुकड़ियों के परेड कमांडर क्रिकेटर एवं डीएसपी जोगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में बैंड की धुन पर पीटी-डंबल शो का प्रदर्शन किया गया। जिले के विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की अनेकता में एकता की झलक प्रस्तुत की गई।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में होली चाइल्ड स्कूल, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कालाका, वीआईपी स्कूल, सनग्लो इंटरनेशनल स्कूल, यूरो इंटरनेशनल स्कूल सहित पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश के विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति की झलक दिखाई। इस दौरान समारोह में जिले के विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की अनेकता में एकता की झलक प्रस्तुत की।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
अलास्का में ट्रंप-पुतिन के बीच यूक्रेन की सुरक्षा पर यह बात हुई
झारखंड की जनता के दिलों में बसते हैं राज्य निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी: बाबूलाल
जटोली शिव मंदिर: हिमाचल का अद्भुत धार्मिक स्थल
ट्रंप-पुतिन की अलास्का में मीटिंग के बाद जेलेंस्की ने युद्ध समाप्ति के लिए रखी ये शर्तें, मिला यूरोपियन नेताओं का समर्थन
सियासत छोड़ जिम में पसीना बहाते दिखे ओवैसी, वायरल VIDEO में 56 वर्षीय नेता का पावर-शो देख उड़ गए लोगों के होश