पूर्वी चंपारण,09 अगस्त (Udaipur Kiran) । मोटे अनाज(मिलेटस) की खेती को बढावा देने को लेकर शनिवार को बंजरिया प्रखंड के सिसवा पूर्वी पंचायत स्थित गोखुला गांव में सावा प्रत्यक्षण के तहद 15 कृषकों को 4 किलो सावा का बीज एवं 4 लीटर जैविक (खाद, फफूंदनाशी एवं कीटनाशक) उपादान निशुल्क वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है,कि मिलेट अनाज का उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में सावा प्रत्यक्षण के लिए इस पंचायत के किसान चयनित किये गये है,जिसमे महेन्द्र राय, श्याम लाल राय,सिकिन्दर राय, उपेन्द्र कुशवाहा, गोपीचंद महतो, लाल बाबू राय सहित अन्य किसान शामिल है। इन सभी किसानो को बीज एवं उपादान का वितरण नि: शुल्क दिया गया है।
वितरण के दौरान मौकै पर मौजूद कृषि समन्वयक कामेश्वर सिंह ने किसानो को मिलेट की खेती करने व इसके लाभ के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही उपादान के विषय में जानकारी दी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
इन 3 खिलाड़ियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले T20I में साउथ अफ्रीका को दी मात, मफाका-रिकल्टन का प्रदर्शन गया बेकार
सोशल माडिया पर जिसे लोग समझ रहे थे HOT मॉडल, वो निकली मैकेनिक, ठीक करती है खराब गाड़ियां
चुनाव में हुई गड़बड़ी, हमारा एक ही सवाल चुनाव आयोग चर्चा कब करेगा: आनंद दुबे
मध्य प्रदेश : आधी आबादी को सशक्त बनाने की पहल, आर्थिक रूप से बन रहीं सबल
LPG सिलेंडर: अब उज्ज्वला योजना के तहत नहीं मिलेंगे 12 सिलेंडर, जानिए वजह