कानपुर, 20 अप्रैल . चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) स्थित हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक की सड़कें दुरुस्त हों, झाड़ियों की सफाई हो और जरूरत पड़ने पर इंटरलॉकिंग का कार्य भी किया जाए. सभा स्थल पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाए ताकि आमजन कार्यक्रम को अच्छे से देख सकें. 30 ब्लॉकों में प्रत्येक में 10 पार्टी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जाए, जो लोगों को भाषण समाप्ति तक सहायता दें. यह बातें रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही.
आगामी 24 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित कानपुर दौरा है. जिसे लेकर रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने उन्होंने चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करी. उन्होंने कहा कि स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल के साथ ही गुड़ की व्यवस्था की जाए. लोगों को जनसभा स्थल तक पहुंचाने के लिए 800 बसों की व्यवस्था की जाए. पार्किंग सुनियोजित हो ताकि यातायात बाधित न हो.
मुख्यमंत्री ने नगर निगम, जनप्रतिनिधियों और संगठन से 24 अप्रैल तक स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया. अभियान के प्रमुख बिंदुओं में प्लास्टिक मुक्त वातावरण, कूड़ा निस्तारण की सटीक व्यवस्था, गंदगी से निजात के साथ स्वच्छ, सुंदर कानपुर की प्रस्तुति अहम रही.
मुख्यमंत्री ने जनपदवासियों को 16 किमी मेट्रो कनेक्टिविटी मिलने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि शेष 16 किमी का संचालन भी जल्द आरंभ होगा, जिससे लोग जाम से निजात पाकर सुगम यात्रा कर सकेंगे.
/ रोहित कश्यप
You may also like
दाढ़ी-बाल हफ्ते में किस दिन कटवाने चाहिए? प्रेमानंद महाराज ने कहा, बनता है अकाल मृत्यु का योग? ∘∘
बादल फटने से भारी तबाही, 40 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त-चारों ओर हाहाकार….
जिन घर में होते हैं ये 5 वास्तु दोष वहां की बहुएं पड़ती हैं अधिक बीमार ∘∘
दांतो के बीच का गैप कहता है बहुत कुछ?? जान लीजिये ये 8 बातें जो आपको जानना है बहुत जरुरी ..! ∘∘
हस्तरेखा : यूं ही नहीं होते नाखूनों पर पड़ने वाले धब्बे, ये होते हैं शुभ-अशुभ के संकेत‹ ∘∘