नारनाैल, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । नारनौल के आईटीआई मैदान में शुक्रवार को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इसमें राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने ध्वजारोहण किया। वहीं राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ में विधायक ओम प्रकाश यादव, पितामह कान्हा सिंह राजकीय कॉलेज कनीना में विधायक कंवर सिंह यादव तथा बैजनाथ चौधरी राजकीय महिला कॉलेज नांगल चौधरी में गुरुग्राम के कमिश्नर ने ध्वजारोहण किया।
समारोह में परेड की आठ टुकड़ियों में पुलिस की दो, होमगार्ड, रेडक्रॉस एम्बुलेंस, स्काउट, गाइड की टुकडियां शामिल हुईं। विभिन्न स्कूलों की सांस्कृतिक टीमों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम पेश किये। सांस्कृतिक टीमों में राजकीय मॉडल संस्कृति माध्यमिक स्कूल नारनौल हरियाणवी लोक नृत्य टोकनी पीतल की, गुरु द्रोणाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ढाणी किरारोद देश भक्ति ऑपरेशन सिंदूर, एसडी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ककराला के बच्चे देशभक्ति गीत की प्रस्तुती दी।
वहीं एएसडी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नारनौल हरियाणवी लोक नृत्य इसा एंडी म्हारा हरियाणा, आरएनआर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सलीमपुर राजस्थानी लोक नृत्य ‘रूण झुण बाजे बिजणा’, एमआर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अटेली देश भक्ति ‘ऑपरेशन सिंदूर’, पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नारनौल हरियाणवी लोक नृत्य ‘दुनिया के म्ह भारत भारत म्ह हरियाणा’, यदुवंशी पब्लिक स्कूल नारनौल ने देश भक्ति गीत ‘संदेशे आते हैं’ की बेहतरीन प्रस्तुति दी। इसी प्रकार एमआर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मित्रपुरा ने ब्रज डांस ‘मत फोड़ दही की मटकी’ व डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल नारनौल हरियाणवी लोकगीत ‘मैं तो हरियाणे की छोरी’ पर अपनी प्रस्तुति दी। इस मौके पर अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
वशिष्ठ पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर को स्कूटी के साथ किया गिरफ्तार
सेहत के लिए जरूरी हैं A, B, C, D… Z: याद करें और बदलें जिंदगी
ट्रंप-पुतिन मुलाक़ात में नहीं हुआ कोई समझौता, लेकिन भारत के लिए मिले ये संकेत
Blood Boosting Ayurveda : खून को शुद्ध करने का देसी तरीका, आजमाएं और देखें कमाल!
The secret of Glowing skin: कच्चा दूध आपके चेहरे के लिए है प्रकृति का वरदान, जानें फायदे