Next Story
Newszop

100 मीटर दौड़ में शिवम, स्वास्तिक और मुदस्सिर ने बाजी मारी

Send Push

_डीएवी इंटर कॉलेज के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

वाराणसी,03 सितंबर (Udaipur Kiran) । औसानगंज स्थित डीएवी इंटर कॉलेज के वार्षिक खेलकूद एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को मातृ संस्था आर्य विद्या सभा, काशी के खेल मैदान में किया गया। जूनियर, सब जूनियर और सीनियर वर्ग में कुल 30 स्पर्धाओं में 500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने मशाल जला ध्वजारोहण कर किया। प्रतियोगिता में सबसे पहले 100 मीटर दौड़ में सीनियर वर्ग में शिवम यादव प्रथम, सचिन कुमार द्वितीय एवं कृष्णा मौर्या तृतीय रहे। जूनियर वर्ग में स्वस्तिक गुप्ता प्रथम, हिमांशु यादव द्वितीय और पवन पाण्डेय तृतीय स्थान पर रहे। सब जूनियर में मो. मुदस्सिर, ओम गुप्ता और अनमोल केशरी क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

400 मीटर दौड़ में रोहन, पवन और अरविंद अपने वर्ग में विजेता रहे। इसके अलावा दौड़ में 200 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर और 5000 मीटर की दौड़ भी आयोजित की गई। लम्बी कूद में शिवम यादव एवं हिमांशु यादव विजयी रहे।

ऊँची कूद में आदित्य कुमार, अंशु यादव एवं वेद मौर्या अपने वर्ग में प्रथम रहे। गोला प्रक्षेप में नमन मौर्या, ओम गुप्ता, कृष्णा प्रथम रहे। चक्र प्रक्षेप में विशाल सेठ, अब्दुल अव्वल, नीलेश पटेल विजयी हुए। भाला प्रक्षेप में अनुराग यादव, रोहन कुमार, नीलेश पटेल प्रथम आये। विजयी प्रतिभागी अगले माह होने वाले काशी जोन एथलेटिक्स में डीएवी कालेज का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव, कोषाध्यक्ष हरिबंश सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह कार्यवाहक प्रधानाचार्य अरुण कुमार, डॉ. विवेक कुमार सिंह, शिवपूजन सिंह, परीक्षित सिंह, शिव प्रकाश वर्मा, प्रदीप गुप्ता, मोहम्मद शहीद, अमन कुमार आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे। संचालन पंच बहादुर सिंह एवं अशोक सिंह ने किया।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now