शिमला, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को शिमला में हिमाचल कांग्रेस की प्रभारी व राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल से मुलाक़ात की। यह बैठक पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और संगठन से जुड़े मसलों पर चर्चा के लिए हुई। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि विधानसभा सत्र की व्यस्तता के कारण वे पहले रजनी पाटिल से नहीं मिल पाए थे, इसलिए आज समय निकालकर उनसे बातचीत की गई।
मुख्यमंत्री ने साफ किया कि बैठक के दौरान संगठन विस्तार को लेकर कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिसे भी अध्यक्ष बनाएगी, वे उसे पूर्ण रूप से स्वीकार करेंगे। सुक्खू ने यह भी दोहराया कि हिमाचल कांग्रेस में किसी भी तरह की गुटबाज़ी नहीं है और पार्टी एकजुट होकर काम कर रही है।
इस दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू ने भाजपा पर भी तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने आपदा जैसी गंभीर परिस्थितियों में भी राजनीति करने से परहेज़ नहीं किया। विधानसभा के मॉनसून सत्र में भाजपा ने स्थगन प्रस्ताव लाकर आपदा पर चर्चा की मांग की, लेकिन जब सरकार ने पूरी गंभीरता से जवाब दिया तो भाजपा के सदस्य सदन से बाहर चले गए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित लोगों को हरसंभव आर्थिक मदद दे रही है। विशेष राहत पैकेज तैयार कर प्रभावितों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि इस तरह की आर्थिक सहायता किसी अन्य राज्य में नहीं दी जाती। सुक्खू ने कहा कि हाल के समय में बादल फटने और फ़्लैश फ्लड की घटनाएं बढ़ी हैं और इसके पीछे जलवायु परिवर्तन बड़ी वजह है। इस विषय पर विस्तृत अध्ययन किए जाने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसी आपदाओं से बेहतर ढंग से निपटा जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
डॉ. बीरबल झा ने छात्राओं से कहा– रोज़गार योग्य कौशल को निखारें
व्यापारियों के हित में सरकार की नीतियों व योजनाओं का हाे प्रचार प्रसार : डीएम
संपूर्णानंद संस्कृत विवि के पूर्व कुलपति की हादसे में मौत पर सीएम योगी ने दुख जताया
डेढ़ वर्ष के बेटे को गोद में लेकर बीएसएफ जवान गंगा बैराज से नदी में कूदा , चार दिन पूर्व पत्नी ने लगाई थी छलांग व तलाश जारी
यमुना का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न