देवरिया, 16 मई . नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने देवरिया जनपद की नगर पंचायत पथरदेवा में नगर पंचायत के विकास के लिए 43.58 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया .
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा शुक्रवार को देवरिया जनपद की नगर पंचायत पथरदेवा पहुंच कर नगर पंचायत के विकास के लिए 43.58 करोड़ रुपए की लागत से कराए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इसमें वंदन योजना के तहत 1.44 करोड रुपए की लागत के कार्य, कान्हा गौशाला बेसहारा पशु आश्रय स्थल हेतु 1.66 करोड़ रुपए के कार्य, मुख्यमंत्री वैश्विक नगर योजना के तहत वार्ड नंबर 01 के अंबेडकर नगर में 40 करोड़ रुपए से छठ घाट के जीर्णोद्धार के कार्य, वार्ड नंबर 03 और वार्ड नंबर 10 में 24-24 लाख रुपए से प्राथमिक विद्यालयों की कायाकल्प का कार्य कराया जाएगा.
मंत्री ए.के. शर्मा ने पथरदेवा के शिव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और कृषि मंत्री का सम्मान करते हैं. कार्य संस्कृति से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को प्रेरणा मिलती है. शाही जी ने देवरिया जिले के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है.
श्री ए.के. शर्मा ने बताया कि वर्ष 2022-23 में देवरिया जिले की नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए हेतिमपुर नगर पंचायत को 11.93 करोड रुपए, पथरदेवा नगर पंचायत को 17.76 करोड रुपए, तरकुलवा नगर पंचायत को 16.58 करोड रुपए दिए गए. गत वर्ष हेतिमपुर नगर पंचायत को 11 करोड रुपए, तरकुलवा नगर पंचायत को 12.50 करोड रुपए, पथरदेवा नगर पंचायत को 09 करोड रुपए दिए गए. इस वर्ष 2025-26 में हेतिमपुर नगर पंचायत को 17 करोड रुपए, तरकुलवा नगर पंचायत को 10 करोड रुपए तथा पथरदेवा नगर पंचायत को 18.50 करोड रुपए विकास कार्यों के लिए दिया गया.
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण कार्यों को आरडीएसएस योजना और बिजनेस प्लान के तहत जर्जर तारों पोल को हटाने, ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, नए ट्रांसफार्मर लगाने, 33 केवी और 11 केवी लाइनों को बढ़ाने आदि के कार्य कराए गए. देवरिया जिले में भी विद्युत व्यवस्था के सुधार हेतु सुदृढ़ीकरण के कार्य कराए गए. वर्ष 2023-24 में 31 करोड रुपए, 2024-25 में 27 करोड रुपए के कार्य कराए गए और इस वर्ष 2025-26 में इसके लिए 43.67 करोड़ रुपए मंजूर किया गया है. उन्होंने कहा कि देवरिया में बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए 33 केवी और 11 केवी लाइनों को बढ़ाया जा रहा, 81 नए डिस्ट्रीब्यूटिव ट्रांसफार्मर लगाये जा रहा है. जिले में 311 ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कराई गई. विगत दो वर्षों में जिले की विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 100 करोड रुपए के कार्य कराए गए. उन्होंने कहा कि देवरिया में 247 मजरों के विद्युतीकरण का कार्य कराया जा रहा है. इसके अलावा अगर और कोई मजरा विद्युतीकरण से वंचित रह जाए तो मंत्री शाही जी या स्वयं मेरे संज्ञान में लाया जाए, जिससे कोई भी मजरा विद्युतीकरण से अधूरा न रह जाए. ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विकास में पिछड़ गया है, जिसके पिछड़ेपन को दूर करने के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश की सभी नगरीय निकायों में नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए विकास कार्यों में कराया जा रहा है. इसके लिए नगर विकास विभाग में नई योजनाए भी लाई गई हैं. हमारे नगर स्वच्छ और सुंदर बने इसमें नागरिकों का सहयोग बहुत जरूरी है.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, निकायों के अध्यक्ष व सभासदगण, पार्टी पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता, स्थानीय प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारीगण एवं हजारों की संख्या में नगरवासी, युवा व मातृ शक्ति उपस्थित रहे.
—————
/ ज्योति पाठक
You may also like
अर्दोआन और पीएम मोदी में क्यों देखी जाती है समानता, कहाँ जाएगा तुर्की-भारत का तनाव?
जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर भाला फेंककर जीता दोहा डायमंड लीग, दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा
दोहा डायमंड लीग: पारुल ने तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड, वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई
दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI अरबों की कमाई होने के बाद भी क्यों नहीं देता 1 भी रुपया टैक्स?
बार-बार साफ करने के बाद भी गंदा ही दिखता है शीशा, इन 2 ट्रिक से करें मिनटों में साफ