दरभंगा, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में दरभंगा जिले के घनश्यामपुर प्रखंड अन्तर्गत लगमा गांव स्थित शंभू चौक के पास आज चंदा नर्सिंग होम का भव्य उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ बिहार के सीए सुरेश झा ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर नर्सिंग होम का शुभारंभ किया। मौके पर उपस्थित जनसमूह ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया।
सीए सुरेश झा ने कहा कि यह अस्पताल ग्रामीण इलाके के लिए बड़ी सौगात है। उन्होंने संस्थापक अजीत कुमार झा की सराहना करते हुए कहा – “आज के दौर में सेवा भाव से अस्पताल की स्थापना करना बहुत बड़ी बात है। यह केवल स्वास्थ्य सुविधा तक ही सीमित नहीं, बल्कि ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार और अपने गांव में काम करने का अवसर भी प्रदान करेगा। यहां ‘सेवा प्रथम और आर्थिक उपार्जन द्वितीय’ की सोच प्रेरणादायी है।”
संस्थापक अजीत कुमार झा, जो पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होकर अब सेवा की नयी पारी शुरू कर रहे हैं, ने बताया कि उनका सपना था पुलिस सेवा के बाद भी समाज की सेवा करना। उन्होंने कहा – “हमारे यहां मात्र सौ रुपये में ओपीडी की सुविधा रहेगी। ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्य जांचों में विशेष छूट मिलेगी। सड़क दुर्घटना या किसी भी आपात स्थिति में मरीज को पैसे की कमी के कारण मरने नहीं दिया जाएगा। चौबीसों घंटे डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध रहेंगे।”
इस मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने भी ग्रामीण सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। महिला डॉक्टर मिसेज सेठी ने कहा कि उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र को सेवा का ध्येय बनाकर चुना है, वहीं मेडिसिन विभाग के एक डॉक्टर ने कहा कि मरीजों के चेहरे पर सुकून देखना ही सबसे बड़ी उपलब्धि है।
उद्घाटन समारोह में धीरज झा सहित अनेक गणमान्य नागरिक और क्षेत्र के नेता मौजूद थे। सभी ने माना कि चंदा नर्सिंग होम की स्थापना इस इलाके के लिए ऐतिहासिक पहल है।
—————
(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra
You may also like
सोने से पहले` अगर आप भरेंगे बाल्टी तो सुबह होगा यह चमत्कार
बेटी की पहली` जॉब से खुश था पिता, फिर हाथ लगी बॉस की चिट्ठी तो भड़क गया, छुड़वा दी नौकरी
Versova-Bandra Sea Link: वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक से जुड़ी अहम खबर, लागत में 6788 करोड़ का इजाफा, क्या होंगे बदलाव? जानें पूरा रूट
मॉर्निंग की ताजा खबर, 9 सितंबर: नेपाल में बवाल, 19 की मौत... उपराष्ट्रपति पद के लिए आज चुनाव, iPhone 17 की लॉन्चिंग भी... पढ़ें अपडेट्स
Stocks to Buy: आज Bharat Forge और JP Power समेत इन शेयरों से होगा फायदा, तेजी के संकेत