गाजियाबाद, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । वसुंधरा सेक्टर 17 स्थित ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में तृतीय तल को जोड़ने वाला बृज ध्वस्त हो गया। जिसमें पिता व उसका पुत्र व एक डॉग फ्लैट में फंस गया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने रविवार को बताया कि ग्रीन व्यू अपार्टमेंट सैक्टर 17 वसुन्धरा के ब्लॉक एच फ्लैट नं एच- 110 तृतीय तल को जोड़ने वाला कॉरिडोर / ब्रिज के ध्वस्त हो गया।जिस कारण फ्लैट में रहने वाले संजीव शर्मा (54 वर्ष) व उनके पुत्र साहिल शर्मा (24 वर्ष )फंसे थे। साथ ही एक डॉगी भी फंस गया था। जिनके बाहर निकलने का कोई सुरक्षित रास्ता नहीं था । सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची तथा
अग्निशमन यूनिट ने लैडर की सहायता से उन दोनों एवं उनके साथ एक डाग को बाहर सुरक्षित निकाला गया। रास्ते में सरिया इत्यादि लटके हुए थे। जिस कारण जोखिमपूर्ण स्थिति बन गयी थी। युनिट द्वारा कार्यदक्षता का प्रदर्शन करते हुए दिए गये निर्देशों के अनुसार पूर्ण साहस के साथ तीन को सकुशल सुरक्षित निकाल लिया
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
बिहार शिक्षक बहाली में यूं ही नहीं मिलेगा डोमिसाइल, ये दो सर्टिफिकेट नहीं तो फायदा भी नहीं, जानिए
आज का मौसम 06 अगस्त 2025: दिल्ली-NCR और यूपी में बढ़ेगी उमस, उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट... पढ़ें वेदर अपडेट
'राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से फटकार, तेजस्वी को चुल्लू भर पानी', मोदी के मंत्री ने तो 'रगड़' दिया!
गोद में लैपटॉप और जेब में रखते मोबाइल तो आपके स्पर्म काउंट कम होने का खतरा, पढ़ें कलकत्ता यूनिवर्सटी का खुलासा
भर-भरकर PR बांट रहा कनाडा, इन 118 कंपनियों में मिली जॉब तो परमानेंट रेजिडेंसी पक्की!