उरई, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोंच कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार और उनके पुत्र तथा बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक अजय कुमार उर्फ पंकज सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतक के परिजनों ने इन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, एसपी दुर्गेश कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
बता दें कि मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार, उनके पुत्र व बसपा के पूर्व विधायक अजय कुमार (पंकज) और उनके साथियों ने मृतक की हत्या की है। कल रात मृतक के शव को कुछ लोग अस्पताल में छोड़कर भाग गए थे, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वहीं, शिकायतकर्ता (मृतक के बेटे) का आरोप है कि पूर्व विधायक पिता-पुत्र और उनके साथियों ने मृतक को जानबूझकर मारा है। मृतक की पहचान जितेंद्र अहिरवार (45) के रूप में हुई, जो धमूरी के निवासी थे। वही इस पूरे मामले में एसपी डॉ दुर्गेश कुमार का कहना है कि रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
हॉकी में शानदार प्रदर्शन कर लौटी टीम का हुआ जोरदार स्वागत
लाल किले के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे गोरखपुर विश्वविद्यालय के शोधार्थी अभिषेक श्रीवास्तव
वैभव और प्रेमशंकर छह सालों से अनवरत चला रहे हाथी जागरूकता अभियान
प्रेमिका को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपित प्रेमी की सशर्त जमानत मंजूर
कमेटी को निर्णय लेने का निर्देश , अगली सुनवाई 8 सितंबर को