जबलपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के पाटन थाना क्षेत्र के ग्वारी गांव में शुक्रवार को मक्का तोड़ने गए मजदूरों से भरा एक लोडिंग पिकअप वाहन खेत के ऊपर से गुजर रही 11 केवी हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गया. जिसमें पिकअप चालक की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन महिलाओं समेत सात मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी मजदूर मंडला जिले के सिवनी ग्राम से मक्का तोडऩे के लिए ग्वारी गांव आए थे. मजदूरी के लिए जाते समय यह लोडिंग पिकअप वाहन ग्वारी गांव के पास हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे वाहन में करंट फैल गया. जिसमें कि मृतक का नाम रोशन लडिया, निवासी डूडी पाटन बताया जा रहा है. सभी झुलसे हुए मजदूरों को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि हादसे के बाद बिजली विभाग की घोर लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि 11 केवी की हाईटेंशन लाइन काफी नीचे झूल रही थी, जिसकी शिकायत पहले भी की गई थी. इसके बावजूद विभाग ने इसे ठीक नहीं कराया. पाटन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
सीएम नीतीश कुमार 21 अक्टूबर से करेंगे चुनावी सभा की शुरुआत, पहले दिन मुजफ्फरपुर में संवाद
ये आदमी था दुनिया का पहला इंसान जिससे हुई थी` सृष्टि की रचना जानिए पूरी कहानी
महाराष्ट्र: लातूर में दीपावली की सजावट के दौरान दो मजदूर तीसरी मंजिल से गिरे
पथरी का जड़ से इलाज! ये घरेलू नुस्खा करेगा पथरी` को गलाकर बाहर अब नहीं सहना पड़ेगा दर्द
पाकिस्तानी हमले में 3 अफगानी क्रिकेटरों की मौत, PAK आर्मी ने पक्तिका में बरसाए थे बम