– मुख्यमंत्री डॉ. यादव होंगे शामिल
भोपाल, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बड़े तालाब की लहरों की बीच आज (गुरुवार को) देशभक्ति का अद्भुत रंग देखने को मिलेगा। दरअसल, हर घर तिरंगा अभियान के तहत मध्य प्रदेश खेल विभाग द्वारा भोपाल के बड़े तालाब में देशभक्ति से ओत-प्रोत विशाल जल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सुबह 9:30 बजे प्रारंभ होगा।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। मध्य प्रदेश खेल विभाग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस अनोखे आयोजन का हिस्सा बनकर देशभक्ति की भावना को और प्रगाढ़ करें।
खेल मंत्री सारंग ने बताया कि तिरंगा यात्रा में 50 से अधिक बोट बड़े तालाब की लहरों पर तिरंगे के साथ देशभक्ति का अद्वितीय संदेश देंगी। 100 से अधिक वॉटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे और विभिन्न स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ के माध्यम से देशभक्ति की अद्भुत मिसाल पेश करेंगे। यह कार्यक्रम न केवल राजधानीवासियों के लिए एक रोमांचक और प्रेरणादायक अनुभव होगा, बल्कि युवाओं को राष्ट्रप्रेम, एकता और समर्पण का संदेश भी देगा।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Thunderbolts* का डिजिटल प्रीमियर: जानें कब और कैसे देखें
सरकार बताये-टी.जी.टी पदों पर भर्ती के लिए टीईटी अनिवार्य क्यों नहीं किया : हाईकोर्ट
मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत हो रही है फर्जी मतदाताओं की पहचान: सांसद मुकेश राजपूत
स्वतंत्रता दिवस पर राजनीति नहीं, देशहित में सोचने की जरूरत: अतुल भातखलकर
ट्रेडिशनल तौर पर फर्मेंटेड फूड विविध आबादी को स्वस्थ रखने में हेल्प कर सकता है: रिसर्च