मुरादाबाद, 13 मई . मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में भगतपुर के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) व जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) के अनुपस्थित रहने पर सीडीओ ने नाराजगी जताई. साथ ही दोनों का स्पष्टीकरण तलब करते हुए एक दिन का वेतन काटने के निर्देश बीएसए को दिया है.
विकास भवन सभागार में हुई समीक्षा बैठक के दौरान जिला समन्वयक (बालिका) को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अनुपस्थित छात्राओं की पंजिका तैयार करने, दैनिक सूचना प्रतिदिन बीएसए को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. महमूदपुर माफी के विद्यालय में संस्था द्वारा फल और दूध का वितरण न किए जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बीएसए से उसका स्वयं निरीक्षण कर रिपोर्ट तीन दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
सीडीओ ने कहा कि सभी जिला समन्वयक विभाग द्वारा सौंपे गए कार्यों की सूची तथा जॉब चार्ट बीएसए को उपलब्ध कराएं. जिला समन्वयक (निर्माण) को जर्जर स्कूलों की नीलामी के बाद अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण लघु सिंचाई विभाग के माध्यम से एस्टीमेट तैयार कराने के निर्देश दिए. निर्माण से पूर्व एवं निर्माण के बाद के जियो टैग फोटोग्राफ बीएसए को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
आज का मेष राशि का राशिफल 14 मई 2025 : अनावश्यक खर्च से बचें, आर्थिक स्थिति पड़ सकती है कमजोर
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
अगले 72 घंटो में शनिदेव के चरण पड़ रहे हैं 4 राशियों के द्वार, खत्म हो जाएँगी सभी नकारात्मक शक्तियाँ
Aaj Ka Panchang, 14 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण द्वितीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
सारांश गोइला ने 'द रॉयल्स' में अपने अभिनय की शुरुआत की