हरदोई, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . जनसंघ संस्थापक सदस्य, Indian जनता पार्टी के वैचारिक अधिष्ठान ‘एकात्म मानववाद’ के प्रणेता पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर जिला कार्यालय में आयोजित जिला संगोष्ठी में जिला प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व पर अपने विचार साझा किए.
शंकर लाल लोधी ने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी प्रखर राष्ट्रवादी संगठनकर्ता दार्शनिक एवं Indian राजनीति में सादगी के प्रतीक थे. उन्होंने एकात्म मानववाद दर्शन एवं अंत्योदय का प्रतिपादन किया. उनका विचार था कि आर्थिक विकास का मुख्य उद्देश्य सामान्य मानव का सुख है. “ भारत में रहने वाला और इसके प्रति ममत्व की भावना रखने वाला मानव समूह एक जन हैं. उनकी जीवन प्रणाली, कला, साहित्य, दर्शन सब Indian संस्कृति है. इसलिए Indian राष्ट्रवाद का आधार यह संस्कृति है.
कहा कि उनके राष्ट्रवाद के सिद्धांत को आत्मसात कर भाजपा सरकार समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर उनकी आर्थिक उन्नति के लिए संकल्पबद्ध है. प्रधानमंत्री मोदी उसी संकल्प को अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ भारत में गरीब, किसान मजदूर एवं महिलाओं के उत्थान के लिए अपने जीवन का पल-पल समर्पित कर रहे हैं.
कहा कि पंडित दीनदयाल ने 1951 में जनसंघ की स्थापना की और स्वयं Uttar Pradesh शाखा के पहले महासचिव बने. पंडित दीनदयाल जी के सशक्त व्यक्तित्व का परिणाम था कि जनसंघ ने कम समय में समाज के बीच राजनैतिक रूप में अपनी एक मजबूत स्थिति स्थापित की, उनके कार्य को देख डॉ. मुखर्जी ने कहा कि अगर मेरे पास दो दीनदयाल होते, तो मैं भारत की राजनीतिक सूरत बदल सकता.
संगोष्ठी में जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय सन 1953 से 1968 तक Indian जनसंघ के नेता रहे. एक गम्भीर दार्शनिक एवं गहन चिंतक होने के साथ-साथ वह एक ऐसे समर्पित संगठनकर्ता और नेता थे जिन्होंने सार्वजनिक जीवन में व्यक्तिगत शुचिता एवं गरिमा के उच्चतम आयाम स्थापित किये. Indian जनता पार्टी की स्थापना के समय से ही वह इसके वैचारिक मार्गदर्शक और नैतिक प्रेरणा-स्रोत रहे हैं.
गोष्ठी में प्रमुख रूप से श्रीकृष्ण शास्त्री राजीव रंजन मिश्रा राम किशोर गुप्ता गुड्डू पूर्व विधायक राजकुमार अग्रवाल राजिया इंद्रेश्वर नाथ गुप्ता डीसीबी अध्यक्ष अशोक सिंह जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री एसपी मौर्य संदीप सिंह संजय सिंह प्रीतेश दीक्षित महामंत्री अनुराग मिश्रा आजाद भदौरिया मंत्री अविनाश पांडे मीना वर्मा नीतू चंद्रा मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक प्रचार मंत्री संदीप अवस्थी कार्यालय मंत्री अतुल सिंह सह मीडिया प्रभारी परेश लोहिया सत्यम शुक्ला ब्लॉक प्रमुख अनिल राजपूत सोशल मीडिया प्रदुमन आनंद मिश्रा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आकाश सिंह महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अलका गुप्ता पिछड़ामोर्चा जिला अध्यक्ष वेद राम राजपूत किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विश्वराज सिंह अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष सरताज क्रय विक्रय संघ अध्यक्ष सुशील अवस्थी विपिन सिंह राजा बक्श सिंह अभय शंकर शुक्ला सुभाष पांडे अरविंद शुक्ला कैलाश गुप्ता अशोक सिंह आजाद आशुतोष शुक्ला राकु अविनाश मिश्रा नगर अध्यक्ष मुदित बाजपेई गगन द्विवेदी निधि सिंह अनुराधा मिश्रा सुहाना जैन रुद्र दत्त दीक्षित मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
You may also like
आई लव मोहम्मद को लेकर आगरा में नया विवाद शुरू, जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट
मैम जी पढ़ाती नहीं, अउती रहें तो खाली मेकअप करती रहें... सीतापुर बेल्ट कांड में लेडी टीचर पर यह बोली बच्ची
PM मोदी से जुड़ी आपत्तिजनक पोस्ट पर BJP ने बुजुर्ग कांग्रेस नेता को पहनाई थी साड़ी, अब मामले में राहुल गांधी ने ली एंट्री
समीर वानखेड़े को HC से बड़ा झटका, शाहरुख खान के खिलाफ मानहानि केस पर सुनवाई से इनकार, आर्यन की सीरीज से नाराज
भुंतर में 610 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार