New Delhi, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Bihar विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने Saturday को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी, जिसमें पांच उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस सूची के साथ ही कांग्रेस अब तक कुल 53 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है.
दूसरी सूची में जिन नेताओं को टिकट मिला है, उनमें नरकटियागंज से शाश्वत केदार पांडे, किशनगंज से मोहम्मद कमरुल हुडा, पूर्णिया से जितेंद्र यादव, गया टाउन से मोहन श्रीवास्तव और कस्बा से मोहम्मद इरफान आलम का नाम शामिल है.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने पहली सूची में 48 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. दूसरी सूची में तीन मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट मिला है, जबकि पहली सूची में चार मुस्लिमों को मौका दिया गया था. इस तरह पार्टी अब तक सात मुस्लिम उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
नीतीश रेड्डी को रोहित शर्मा से मिला कैप, टेस्ट के बाद अब पर्थ में वनडे डेब्यू, क्या हार्दिक पंड्या के लिए बनेंगे खतरा?
धनतेरस बना ऑटो इंडस्ट्री के लिए शुभ! Hyundai की सेल्स में 20% की बढ़ोतरी, Maruti को 50,000 यूनिट पार करने की उम्मीद
ट्रेन में फंसाई दुल्हन, 1 लाख में किया सौदा और…` बनारस में दूल्हे के साथ मिलकर अल्ताफ कर गया कांड
सिंदूर लगाने जा रहे दूल्हे के मोबाइल पर अचानक आया` ऐसा मैसेज देखते ही मंडप छोड़कर भाग निकला
पानी पीने के लिए चुन लीजिए कोई एक 'ग्लास खुद` के बारे में जान जाएंगे एक बेहद खास बात